3 IPL Teams Who Could Suffer If ENG-AUS Players Not Return: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब आईपीएल 2025 के शुरू होने की चर्चा फिर से होने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों देशों के बीच यह तनाव खत्म हो गया है। जिसके बाद आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच 16 मई से फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
इंडियन प्रीमियर लीग2025 (IPL 2025) के शुरू होने की संभावनाओं के बीच तीन प्रमुख फ्रेंचाइजियों के लिए चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी लीग के बचे हुए मैचों के लिए भारत लौटने में अनिच्छा दिखा रहे हैं। ऐसे में जानिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों के लीग में नहीं लौटने पर किन 3 टीमों की नींद उड़ सकती है।
IPL 2025 की इन 3 टॉप टीमों को हो सकती है परेशानी
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की कप्तानी में 11 मैचों में 16 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस को भी बड़ा झटका लग सकता है। उनके स्टार ओपनर जोस बटलर इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और 500 रन बना चुके हैं। टीम की जीत में टॉप ऑर्डर में बटलर का योगदान अहम रहा है।
अगर जोस बटलर आईपेएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती है और मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ सकता है, जिसने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन करने वाली और 11 मैचों में 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने कुछ प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की कमी खल सकती है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से 9 पारियों में 239 रन बनाए हैं।
इसके अलावा जैकब बेथेल और टिम डेविड ने भी अहम मौकों पर योगदान दिया है। इन चार अहम विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी, लेकिन बीच सीजन में उनकी लय थोड़ी लड़खड़ा गई। वे फिलहाल 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की उपलब्धता है।
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं और कई मौकों पर टीम के लिए अहम विकेट चटकाए हैं। उनके न होने से टीम का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ सकता है।
Read More Here: