वो 3 स्पिन गेंदबाज जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में मिल सकता है मौका, नंबर 2 से खौफ में रहते हैं अंग्रेज

Team India इंग्लैंड के दौरे पर अगले महीने रवाना होगी। इस दौरे पर होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने जा रहा है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 16 May 2025, 04:27 PM

Spin Bowlers who can get a Chance in Team India on England tour: टीम इंडिया (Team India) अगले ही महीने इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ही दिनों के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा। 20 जून से दोनों ही टीमों के बीच होने वाली इस अहम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया अपने पूरे मजबूत कुनबे के साथ जाना चाहेगी।

Team India में किन 3 स्पिन गेंदबाजों को मिलेगा मौका?

इंग्लैंड की कंडीशन में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। जहां टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज होगी। लेकिन स्क्वाड में अच्छे स्पिन गेंदबाज भी शामिल होंगे। इस दौरे पर भारतीय टीम 17 या 18 मेंबर की टीम के साथ जा सकती है। ऐसे में चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 स्पिन गेंदबाज जिन्हें इंग्लैंड के दौरे पर हर हाल में टीम इंडिया में मिलेगा मौका।

#3. कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से लगातार खेलते नजर आ रहे हैं। अब टेस्ट फॉर्मेट में आर अश्विन के संन्यास के बाद कुलदीप यादव टीम के फ्रंट लाइन स्पिन गेंदबाज होंगे। भारत में तो कुलदीप यादव के बिना टेस्ट की कल्पना नहीं की जा सकती है। लेकिन माना जा सकता है कि उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर भी स्पिन गेंदबाज के रूप में मौका मिलना तय है।

#2. वॉशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया (Team India) में पिछले कुछ सालों में एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आए हैं। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। इन खिलाड़ियों में तमिलनाडू के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को इग्नोर नहीं किया जा सकता है। सुंदर को भारत की टेस्ट टीम में अब मौका मिलता जा रहा है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ऑलराउंडर की भूमिका अदा की थी। ऐसे में माना जा सकता है कि उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर भी मौका मिलना तय है।

#1 रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में पिछले करीब डेढ़ दशक से दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा खास हिस्सा रहे हैं। रवींद्र जडेजा सालों से दूसरे स्पिन गेंदबाज का रोल निभा रहे हैं। अब आर अश्विन के संन्यास के बाद जडेजा का कद और भूमिका दोनों ही बढ़ने वाली है। इंग्लैंड दौरे पर तो रवींद्र जडेजा बतौर स्पिन और ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं।

Also Read- IPL 2024 में सिर्फ 4 और IPL 2025 में सिर्फ 2 मैच, एक बार फिर से बाहर हुआ टीम इंडिया का स्पीड स्टार, खतरे में करियर!

Follow Us Google News