Table of Contents
Why Virat Kohli should not retire from Test cricket now: भारतीय क्रिकेट गलियारों में इस वक्त आईपीएल 2025 के रद्द होने से भी ज्यादा विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास की चर्चा है। कुछ ही दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हिटमैन के जाने के बाद ही विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की खबर ने इंडियन क्रिकेट में सनसनी मचा दी।
Virat Kohli को क्यों फिलहाल नहीं लेना चाहिए टेस्ट से संन्यास?
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट से रिटायरमेंट की खबरों के बीच बीसीसीआई उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। विराट ने बोर्ड को इंग्लैंड टूर पर ना चुनने और अपने टेस्ट के संन्यास की जानकारी दी। किंग कोहली के रिटायरमेंट की खबरों के बीच आपको बताते हैं क्यों विराट कोहली को टेस्ट में फिलहाल संन्यास नहीं लेना चाहिए। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 कारण क्यों विराट कोहली को नहीं लेना चाहिए टेस्ट से अभी संन्यास।
#3. विराट के रहने से मिडिल ऑर्डर को मिलेगी मजबूती
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली सालों से खेल रहे हैं। वो टीम इंडिया के लिए 2008 से अब तक लगातार खेल रहे हैं। इस दौरान वो टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में एक बहुत ही बड़े स्तंभ बने हैं। उन्होंने नंबर-4 पर टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया और हमेशा ही टीम के लिए ढाल बने। अब अचानक उनके टेस्ट से संन्यास से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर कमजोर पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें संन्यास नहीं लेना चाहिए।
#2. इंग्लैंड में विराट कोहली का अनुभव टीम के लिए जरूरी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड में बहुत क्रिकेट खेला है। इस वक्त मौजूदा टीम में किंग कोहली के पास इंग्लैंड में खेलने का अपार अनुभव है। वहां की कंडीशन में कोहली ने काफी प्रभावित भी किया है। विराट कोहली इंग्लैंड में 17 टेस्ट मैचों में 1 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक के साथ 5 अर्धशतक जड़े हैं। ऐसे में उनके इंग्लैंड के अनुभव को देखते हुए फिलहाल टीम के लिए वो काफी अहम हैं।
#1 रोहित के संन्यास के बाद टीम को होगी विराट की जरूरत
टीम इंडिया के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। रोहित के संन्यास के बाद टीम में अनुभवी बल्लेबाजों में विराट कोहली (Virat Kohli) की बचे हैं। अब विराट कोहली टेस्ट से संन्यास लेते हैं तो टीम एकदम से कमजोर हो सकती है। दोनों दिग्गजों के एक साथ जाने से टीम के आत्मविश्वास पर भी फर्क पड़ेगा। ऐसे में विराट को रोहित के संन्यास के बाद फिलहाल जरूर रूकना चाहिए।