Table of Contents
Why Shardul Thakur should get a chance on the England tour: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगामी दौरा काफी अहम होने जा रहा है। टीम इंडिया अपनी एक मजबूत फौज के साथ इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है। जून में शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे को लेकर जल्द ही टीम इंडिया की घोषणा होने वाली है। ऐसे में हर किसी की नजरें टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड पर टिकी है।
Shardul Thakur को इंग्लैंड दौरे पर क्यों मिलना चाहिए मौका?
इंग्लैंड के इस दौरे पर कुछ सरप्राइज पैकेज देखने को मिल सकते हैं। जिसमें टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इंग्लैंड के इस दौरे पर हर हाल में मौका मिलना चाहिए। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कारण कि क्यों शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के दौरे पर हर हाल में मिलना चाहिए मौका।
#3. बैट और बॉल दिखाने का दमखम
भारतीय क्रिकेट टीम में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने आपको ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है। शार्दुल ठाकुर को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है। लेकिन वो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी अपना दमखम दिखा सकते हैं। मुंबई के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार उन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। ऐसे में वो इंग्लैंड में दोनों विभाग में योगदान देने की वजह से काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
#2. इंग्लैंड की कंडीशन में खेलना का अनुभव
इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए एक मुश्किल चुनौती होगी। इंग्लैंड के हालात में भारतीय टीम के लिए राह कभी आसान नहीं रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए वहां के कंडीशन में पहले का एक्सपीरियंस काफी काम कर सकता है। इसी तरह से शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। वो वहां पर टेस्ट मैच खेल चुके हैं। शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में खेले 3 टेस्ट मैचों में करीब 25 की औसत से 122 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी हासिल किए हैं।
#1 रणजी ट्रॉफी में शार्दुल का रहा था शानदार प्रदर्शन
भारत की सबसे बड़ी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सत्र में उन्होंने मुंबई के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में खास योगदान दिया। शार्दुल ठाकुर ने इस दौरान ना सिर्फ 33 विकेट अपने नाम किए तो साथ ही 402 रन भी बनाए। ऐसे में उनका इंग्लैंड दौरे पर दावा मजबूत होता नजर आ रहा है।
Also Read- IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: कोहली फैंस को लगा बड़ा झटका, आरसीबी हो जाएगी आईपीएल से बाहर!