आईपीएल 2025 खत्म होते ही भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने रवाना होगी। टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। चयनकर्ता खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, उन्हें इस सीरीज में जाने का मौका देगी। ऐसे में भारतीय टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा(Prasidh Krishna) को मौका दिया जाना चाहिए।

वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं उनकी रफ़्तार उछाल और हालिया प्रदर्शन इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकती हैं। तो आइयें जानते हैं प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में क्यों उतारना चाहिए।

आईपीएल 2025 में Prasidh Krishna का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह गुजरात के लिए 10 मैच खेले हैं, जिसमे 20 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उनका औसत 15.36 और इकॉनमी रेट 7.48 रहा है।

पर्पल कैप की रेस में वह सबसे ऊपर पहले स्थान पर हैं। उनका यह शानदार फॉर्म साबित करता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

कृष्णा की ताकत गति और उछाल

प्रसिद्ध कृष्णा(Prasidh Krishna) की गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत उनकी तेज गति में गेंद फेकना और उछाल है। वह 140 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद डालते हैं, जिसका सामना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो जाता हैं। उनकी लम्बी कद-काठी उन्हें गेंद को सही लेंथ पर डालने में मदद करती है, जिसके कारण सामने खड़े बल्लेबाज को उछाल लगानी पड़ती हैं।

इंग्लैंड की दो पीचे लीड्स और लॉर्ड्स ऐसी जगह है, जहां तेज रफ़्तार वाले गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा का वहां होना भारतीय टीम के लिए राहतभरी होगी।

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

फर्स्ट क्लास का अनुभव

कृष्णा (Prasidh Krishna) को फर्स्ट क्लास का भी अनुभव है, जो भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर काम आ सकता है।

उन्होंने अब तक 24 प्रथम श्रेणी के मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं इंग्लैंड में वे गेंद को स्विंग कराने की क्षमता भी रखते हैं। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिला तो वे गेंद से कहर बरपा सकते हैं।

Read More : रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब ये 3 खिलाड़ी भी गौतम गंभीर की कोचिंग में ले सकते हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास