रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भी बड़े संकेत सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का मन बना लिया है और इस फैसले की जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दे दी है। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें एक बार फिर विचार करने की सलाह दी है।

Seems like the end is near for Virat Kohli(AFP)

इस बीच फैंस के मन में यह सवाल गूंज रहा है कि अगर विराट कोहली टेस्ट टीम से हटते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? ऐसे में नज़र डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तीन ऐसे बल्लेबाजों पर जो “किंग कोहली” की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं।

3 RCB के खिलाड़ी जो विराट कोहली को कर सकते है रिप्लेस:

रजत पाटीदार

31 वर्षीय रजत पाटीदार को कोहली के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। आईपीएल 2025 में RCB की कप्तानी संभालने वाले पाटीदार ने अपने नेतृत्व और बल्लेबाज़ी दोनों से प्रभावित किया है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में 63 रन बना पाए हैं। बावजूद इसके, उनका संयमित खेल और तकनीकी मजबूतियां उन्हें टेस्ट टीम में कोहली की जगह लेने का प्रबल दावेदार बनाती हैं।

देवदत्त पाडिक्कल

24 साल के देवदत्त पाडिक्कल को भी कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी मौका मिला, लेकिन 3 पारियों में सिर्फ 90 रन ही बना सके।
हालांकि, उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड मजबूत है—43 मैचों में 2815 रन, जिनमें 6 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि चयनकर्ता उन्हें एक और मौका देने पर विचार कर सकते हैं।

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं, लेकिन विराट कोहली के रिटायरमेंट की स्थिति में उनकी वापसी की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बना चुके मयंक तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज माने जाते हैं। हाल ही में RCB ने उन्हें पाडिक्कल की इंजरी के बाद आईपीएल 2025 के लिए साइन किया है, जो उनके फॉर्म की पुष्टि करता है।

Read Also: क्या विराट कोहली ने अपने ही हाथों से खुद के वर्षों पुराने सपने का गला घोंटा? जानिए क्या है पूरा मामला!