Virat Kohli did not give a chance: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर का सफर थम चुका है। किंग कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के साथ ही उनका युग भारतीय क्रिकेट में खत्म हो चुका है।

3 खिलाड़ी जिनका Virat Kohli की कप्तानी में खत्म हो गया करियर

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए कई साल तक कप्तान रहे। उन्होंने टीम इंडिया की तीनों ही फॉर्मेट में लंबे समय तक अगुवायी की। लेकिन किंग कोहली की कप्तानी में भारत के कुछ खिलाड़ियों के साथ उनका रिश्ता काफी खराब रहा है। कुछ खिलाड़ियों के साथ ही कोहली का 36 का आंकड़ा माना जाता था। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिनका कोहली की कप्तानी में करियर हो गया खत्म

#3. अमित मिश्रा

टीम इंडिया में एक से एक दिग्गज स्पिन गेंदबाज हुए हैं। जिसमें हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के काल में एक और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा हुए हैं। जिसे कभी भी हाइप नहीं मिल सकी। एक वक्त तो अमित मिश्रा टीम में कुंबले-भज्जी की मौजूदगी में स्थान बनाने के संघर्ष करते रहे। कुंबले के जाने के बाद अमित मिश्रा को कुछ मौके महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिले। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में कुछ ही मौकों के बाद अमित मिश्रा का करियर ढलान पर आ गया और उन्हें विराट की कप्तानी में ही अपना करियर खत्म करना पड़ा।

#2. करुण नायर

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसमें कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज करुण नायर का नाम भी बड़ा रहा है। इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है। लेकिन उन्हें तिहरा शतक लगाने के 2 मैच बाद ही टीम से बाहर कर दिया और दोबारा मौका नहीं मिल सका। करुण नायर अपने करियर में विराट कोहली की कप्तानी में जगह बनाने के लिए जुझते रहे लेकिन उनका करियर कोहली की कप्तानी में बर्बाद हो गया।

#1 अंबाती रायडू

भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू को एक वक्त नंबर-4 के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में गिना जाता था। उन्होंने टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में कुछ सालों तक कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन इस बल्लेबाज को 2019 के वनडे विश्व कप में आखिरी पलों में बाहर कर दिया। माना जा रहा था कि उन्हें मौका पक्का मिलेगा। लेकिन अंबाती रायडू वर्ल्ड कप में टीम से दूर कर दिए गए। इसी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) का अंबाती रायडू के साथ 36 का आंकडा माना जाता है।

Also Read- 3 कारण क्यों करूण नायर को मिलना चाहिए इंग्लैंड दौरे पर मौका, बल्ले से लगा सकते हैं रनों का अंबार