RCB vs SRH Match Dream 11 Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में मैचों का सिलसिला जारी है। जहां अब शुक्रवार को एक और ब्लॉकबस्टर मैच होने जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच टक्कर होनी है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
RCB vs SRH मैच में आप किन 3 खिलाड़ियों को बना सकते हैं ड्रीम-11 का कप्तान
आईपीएल के 65वें मैच में आरसीबी और एसआरएच (RCB vs SRH) के बीच होने वाले इस मैच में कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी। जिसमें कुछ खिलाड़ियों से धमाके की उम्मीद है। अगर आप ड्रीम 11 पर टीम बनाते हैं तो इस मैच में आप कुछ खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें आप RCB बनाम SRH मैच में अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
#3. हेनरिक क्लासेन
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग यूनिट का सबसे बड़ा नाम हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन भी इस साल कुछ खास नहीं रहा है। हेनरिक क्लासेन ने हालांकि इस दौरान हर मैच में अच्छा स्टार्ट हासिल किया है। क्लासेन एक बार जम गए तो वो गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकते हैं। क्लासेन ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले मैच में आप कप्तान बना सकते हैं। वो यहां पर धमाका कर सकते हैं।
#2. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाज ने भले ही उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन तो नहीं किया है। लेकिन उन्होंने कुछ तूफानी पारियां खेली हैं। जहां उन्होंने पिछले मैच में भी लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अभिषेक शर्मा को आप अब आरसीबी और सनराइजर्स (RCB vs SRH) के मैच में रनों का अंबार लगा सकते हैं। ऐसे में उन्हें आप ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाए तो फायदा करवा सकते हैं।
#1 विराट कोहली
आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है। किंग कोहली ने इस सीजन भी पिछले साल की फॉर्म को जारी रखते हुए रनों का अंबार लगाया है और अब तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट कोहली के इस जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उनसे अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में आप विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू-सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) मैच में अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।