भारतीय प्रीमियर लीग 2025 का लीग स्टेज अब लगभग समाप्त हो चुका है जहाँ इस सीजन में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे। वहीं प्लेऑफ की दौड़ भी अंत में जाकर काफी ज्यादा रोचक हो गई थी क्योंकि चारो टीम टॉप में जाने की दावेदारी पेश कर रही थी।

इस सिलसिले में इस सीजन के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और Mumbai Indians के बीच अहम मुकाबला खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालाँकि मुंबई इंडियंस के साथ में निराशा आई थी।

Mumbai Indians के हार के पीछे की 3 वजह:

Rohit Sharma

इस लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा का है जो टीम के पुर्व कप्तान थे लेकिन इस अहम मुकाबले में उनका बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा था। इस सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा था जिस वजह से बाकी बल्लेबाजों के ऊपर भी दबाव आ गया था।

Trent Boult

इस लिस्ट में दूसरा नाम ट्रेंट बोल्ट का है जहाँ इस मुकाबले में खेलते हुए गेंद से वें मुंबई इंडियंस को वें अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए थे। उन्होंने इस मुकाबले में कोई भी विकेट नहीं चटकाया वही अपने 3 ओवर और 3 गेंद के स्पेल में 36 रन भी खर्च किए थे।

Hardik Pandya:

इस मुकाबले में हार के पीछे हार्दिक पांड्या भी एक काफी बड़ी वजह है जहाँ इस मुकाबले में उनकी कप्तानी के ऊपर भी सवाल खड़े किए गए हैं। इसके अलावा भले ही उन्होंने विकेट चटकाया लेकिन वें रन रोकने में असफल रहे थे।

Mumbai Indians खेलेगी एलिमिनेटर:

Mumbai Indians को इस मुकाबले में हार के बाद एक बड़ा नुकसान हुआ है जहाँ इस मुकाबले में हारने की वजह से उन्हें अब फाइनल में जाने के लिए 2 मुकाबले जीतने वाले हैं।

Also Read- PBKS vs MI मैच के बाद मिल गई IPL 2025 की पहली क्वालीफायर टीम, जानिए पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की स्थिति