![3 Players Who Should Return Test Team India Before Retirement Farewell Match](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/sportsyaari/media/media_files/2025/01/06/ZNHiXV1b7tt4HAuZ8Fez.jpg)
3 Players Who Should Return Test Team India Before Retirement Farewell Match
3 Players Who Should Return Test Team India Before Retirement Farewell Match: साल 2024 में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप विजेता तो बनी, लेकिन साल के दूसरे हाफ में खासतौर पर टेस्ट टीम फिसड्डी साबित हुई। न्यूजीलैंड ऐसा पहला देश बना जिसने भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। उससे पहले टीम इंडिया को 27 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में हार मिली थी। वहीं अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार मिली है।
3 Players Who Should Return Test Team India Before Retirement Farewell Match
बल्लेबाजी की बात करें तो तीसरे और चौथे क्रम पर क्रमशः शुभमन गिल और विराट कोहली बैटिंग लाइन-अप को मजबूती देने के बजाय टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए। गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से फुल-सपोर्ट नहीं मिला। अब सवाल है कि क्या टीम इंडिया को कुछ पुराने प्लेयर्स का रुख करना चाहिए। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें रिटायरमेंट से पूर्व टेस्ट टीम में एक बार जरूर वापस आना चाहिए।
1. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा पिछले एक दशक में भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, दुर्भाग्यवश उन्होंने जून 2023 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। साल 2022 और 2023 में उनका बल्लेबाजी औसत ज्यादा खास नहीं रहा, लेकिन पुजारा ने समय-समय पर भारत को यादगार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 103 टेस्ट मैचों के करियर में 7,195 रन बना चुके पुजारा कम से कम एक फेयरवेल सीरीज या मैच के हकदार हैं।
2. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में सिर्फ 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 63 विकेट हैं। उन्होंने 2018 के बाद टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है। जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए अब तक अपने आखिरी टेस्ट में कुल 4 विकेट लेने के अलावा 63 रन भी बनाए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। दुर्भाग्यवश उसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। वो उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब सक्रिय रहे हैं और निरंतर विकेट लेते आए हैं। डोमेस्टिक लेवल पर प्रदर्शन को देखते हुए BCCI को उन्हें एक अवसर जरूर देना चाहिए।
3. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भारत के ऐसे चुनिंदा टेस्ट खिलाड़ियों में से एक रहे जिनके आंकड़े घरेलू मैदानों के बजाय विदेशी सरजमीं पर बेहतर हैं। उन्हें आखिरी बार जुय 2023 में टेस्ट खेलते देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने कभी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। टेस्ट टीम अभी जिस हाल में है, उसे देखते हुए रहाणे जैसा परिपक्व बल्लेबाज अवश्य ही टीम इंडिया को दोबारा पटरी पर लाने में मदद कर सकता है।
Read More Here:
Virat Kohli पर भड़के Irfan Pathan ने भारत की हार के बाद दिया ये विवादित बयान!
बतौर कप्तान Rohit Sharma के आखरी 10 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट