इंग्लैंड दौरे के लिए जब से टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ है, तब से लगातार यह चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ शुभ्मन गिल को नए टेस्ट कप्तान बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही है, वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनके नाम पर बहस छिडी़ हुई है।

वजह यह है कि इन खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरे पर शामिल होना पूरी तरह से तय माना जा रहा था, लेकिन अचानक जब स्क्वाड में इनका नाम नहीं देखा गया तो फैंस पूरी तरह से नाराज हो गए। ऐसा लगता है कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने ही नजरअंदाज कर दिया।

Team India: सरफराज खान

Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज खान ने शतक लगाने का काम किया था, लेकिन उसके बाद कुछ मैंचो में फ्लॉप होने के कारण इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को एक बार फिर से बीसीसीआई ने पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया है।

इस वक्त इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे सरफराज खान भारत के लिए 6 टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक के दम पर 371 रन बना चुके हैं, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर चाय में मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया गया।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए पांच मैचो में 480 रन बनाए हैं और आईपीएल में भी दमदार खेल दिखाया है, फिर भी उन्हें इंग्लैंड दौरे पर शामिल न करने के पीछे की रणनीति मैनेजमेंट की समझ नहीं आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को भी इंग्लैंड दौरे से बाहर का रास्ता दिखाया गया है,

जबकि इनका आईपीएल और घरेलू सीजन दोनों ही दमदार रहा है। कोहली और रोहित की गैर मौजूदगी में अय्यर का अनुभव भारत के लिए काम आ सकता था पर मैनेजमेंट इन्हें महत्व नहीं देती नजर आई।

अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल जो भारत को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी मजबूती देने का काम कर चुके हैं, इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे से बाहर करने का तुक अभी तक समझ में नहीं आ रहा है। खास कर तब जब रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त टीम इंडिया में मौजूद नहीं है।

अश्विन के संन्यास के बाद यह माना जा रहा था कि अक्षर पटेल को इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जाएगा लेकिन स्पिन विकल्प के रूप में वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी गई है। फरवरी 2024 में अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था, उसके बाद से ही वह टीम (Team India) से बाहर है।

Read Also: IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम को रोहित शर्मा की वजह से लगा तगड़ा झटका, टॉप 2 में जगह बनाने से चुकी अंबानी की टीम