Who can replace Virat Kohli after his Test retirement: भारतीय क्रिकेट में सोमवार को एक फैसले की वजह से सनसनी मच गई जब किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। पिछले कई दिनों से विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट को लेकर अटकलें चल रही थी। आखिरकार विराट कोहली ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए टेस्ट करियर को थामने का फैसला कर दिया।

कौन होगा टेस्ट में Virat Kohli का रिप्लेसमेंट

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 14 साल के टेस्ट करियर को खत्म करने का ऐलान कर फैंस को करारा झटका दिया है। अब विराट कोहली के बिना ही टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। कोहली के संन्यास के बाद एक बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड दौरे या आगे के टीम इंडिया के टेस्ट मैचों में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट कौन होगा। इस रेस में कई नाम शामिल हो सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो टेस्ट में विराट कोहली के हो सकते हैं रिप्लेसमेंट।

#3. रजत पाटीदार

भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में रजत पाटीदार का नाम बहुत ही चर्चा में रहा है। मध्यप्रदेश के इस स्टार बल्लेबाज ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। रजत पाटीदार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं और वो 3 मैच खेल चुके हैं। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा। लेकिन उनके पास घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त तजुर्बा है। वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 68 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 43 की औसत से 4700 से ज्यादा रन बनाए हैं। वो इस दौरान 13 शतक के साथ 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में वो विराट कोहली (Virat Kohli) का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

Also Read- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर खत्म किया 14 सालों का सफर

#2. देवदत्त पडीक्कल

कर्नाटक के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल वैसे तो ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन जरूरत के वक्त वो नंबर-3 या नंबर-4 भी खेलते हैं। देवदत्त पडीक्कल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है और वो भारत के लिए भी खेल चुके हैं। पडीक्कल को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट में मौका मिला था। अब वो विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया में नंबर-4 पर कोहली की जगह लेने के दावेदार माने जा सकते हैं। पडीक्कल के पास प्रथम श्रेणी में 43 मैचों का अनुभव है और वो भारत के लिए टेस्ट में स्थान अब पक्का कर सकते हैं।

#1 ऋतुराज गायकवाड़

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक युवा होनहार बल्लेबाज हैं। जिसमें महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का नाम कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में अब तक टी20 और वनडे फॉर्मेट खेलने का मौका मिला है। लेकिन टेस्ट में इंतजार है। अब वो इंतजार विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद पूरा हो सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ एक कमाल के बल्लेबाज हैं जिन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें वो करीब 42 की औसत से रन बनाते हैं। उनके नाम 7 शतक भी हैं। वो भारत के लिए टेस्ट में विराट कोहली का स्थान लेने के लिए परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।