भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को 20 जून से इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है जहां रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी मिली है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्हें पहली बार टेस्ट में मौका मिला है जो इंग्लैंड दौरे पर अपना डेब्यू कर सकते हैं, जिनके टीम इंडिया में होने से अंग्रेजो में इस वक्त खौफ भर चुका है।

Team India: साईं सुदर्शन

Team India

साईं सुदर्शन ने इस साल घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने के साथ-साथ आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है। इस सीजन साईं सुदर्शन अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अभी तक 13 पारियों में 638 रन बनाए हैं, जिनके बल्ले से कई टेक्निकल शॉट भी देखने को मिले हैं।

इस खिलाड़ी ने 29 प्रथम श्रेणी मुकाबला खेलते हुए 1957 रन बनाए हैं जिनकी मजबूत परफॉर्मेंस को देखकर इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी का डेब्यू तय माना जा रहा है। इनके अंदर यह ताकत है कि वह अंग्रेजों को थर-थर कांपने पर मजबूर कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया (Team India) के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह अभी तक केवल टी-20 और वनडे में अपना कमाल दिखा रहे थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए जब से इस खिलाड़ी को चुना गया है तब से यह माना जा रहा है कि उनका डेब्यू पक्का है। इस खिलाड़ी के नाम 21 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 66 विकेट दर्ज है जो इंग्लैंड की धरती पर भारत के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

इस सीजन देखा जाए तो अर्शदीप सिंह ने अभी तक पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए 14 मैचो में 18 विकेट लेने का काम किया है।

अभिमन्यु ईश्वरण

29 वर्षीय अभिमन्यु को कई बार टीम में मौके मिले लेकिन अभी तक इनके डेब्यू का ख्वाब पूरा नहीं हो सका, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनका यह सपना सच हो सकता है जिनके पास 101 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 7674 रन और 27 शतक, 29 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। विराट और रोहित शर्मा के गैर मौजूदगी में अभिमन्यु इश्वरण को टीम (Team India) में शामिल कर मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर को मजबूती देने का काम कर सकती है।

Read Also: 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे पर Team India में जगह पाने के थे हकदार, चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज