IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से कौन 3 स्टार प्लेयर हो सकते हैं बाहर, जसप्रीत बुमराह करेंगे मिस?

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से शुरू होने जा रहा है। हेडिंग्ले में खेले जाने वाले इस पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 से 3 बड़े खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। जिसमें क्या जसप्रीत बुमराह का भी नाम होगा शामिल?

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 20 Jun 2025, 11:07 AM
iconUpdated: 20 Jun 2025, 11:18 AM

Team India Playing 11 For Headingley Test: टेस्ट क्रिकेट की दो सबसे हाई प्रोफाइल टीमें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड तैयार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम के लिए टेस्ट में खास चुनौती होगी। जिससे निपटने के लिए मैन इन ब्ल्यू तैयार हैं।

IND vs ENG में हेडिंग्ले टेस्ट मिस कर सकते हैं ये 3 स्टार भारतीय खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर हर किसी की नजरें हैं। जहां कुछ खिलाड़ियों को सरप्राइज के रूप में मौका मिल सकता है, तो वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी बाहर भी हो सकते हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह को लेकर भी फैंस उत्सुक हैं। तो चलिए आपको बताते हैं हेडिंग्ले टेस्ट में किन 3 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से रखा जा सकता है बाहर।

Team India
Team India

#3. कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इंग्लैंड के दौरे पर टीम का हिस्सा हैं। कुलदीप यादव भारतीय टीम के एक प्रमुख स्पिन गेंदबाज माने जाते हैं। लेकिन इंग्लैंड की पेस बॉलिंग की कंडीशन को देखते हुए उन्हें प्लेइंग-11 से दूर रखा जा सकता है। क्योंकि भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के रूप में एक ही स्पिनर खेलेगा।

#2. नितीश कुमार रेड्डी

टीम इंडिया के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक लगाया था। लेकिन हालिया उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है। ऐसे में हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना तय दिख रहा है। शार्दुल ने प्रैक्टिस मैच में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।

#1 जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट का खास ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में आईपीएल में लगातार खेलकर आए जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 से दूर रखे तो हैरानी नहीं होगी। क्योंकि बुमराह इस सीरीज में 3 टेस्ट ही खेलने वाले हैं।

Also Read- WTC फाइनल की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 2 दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

Follow Us Google News