Champions Trophy का काउंटडाउन शुरू, ये रहे टूर्नामेंट के 3 सबसे रोचक मुकाबले; लिस्ट में भारत-पाकिस्तान भी शामिल

Champions Trophy का आगाज 19 फरवरी से होगा, टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे, बाकी मुकाबले पाकिस्तान में होंगे।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
3 Must Watch Matches At ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan

3 Must Watch Matches At ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

3 Must Watch Matches At ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अब अधिक दूर नहीं रह गया है। इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार-चार टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है। इन टीमों के बीच 12 लीग मैच खेले जाएंगे, 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल समेत टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, इसलिए यहां आइए जान लेते हैं उन 5 मुकाबलों के बारे में, जिनपर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

3 Must Watch Matches At ICC Champions Trophy 2025 India vs Pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान- भारत और पाकिस्तान साल 2008 के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले हैं। इसलिए जब भी किसी मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में उनका आमना-सामना होता है तो पूरे विश्व की नजरें इसी मैच पर जा टिकती हैं। दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों के कारण भी भारत-पाकिस्तान मैच दुनिया के सबसे रोचक क्रिकेट मैचों में से एक साबित होता आया है। अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन बार पाकिस्तान और 2 बार भारत जीता है। ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों के पास बड़े-बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाज और घातक गेंदबाजी लाइन-अप मौजूद है। इस मुकाबले के रोमांचक रहने का एक पहलू यह भी रहेगा कि 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उनके बीच बेहद कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। वहीं दोनों की पुरानी प्रतिद्वंदिता को देखते हुए भी इस मैच के रोचक रहने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- ऑस्ट्रेलिया 2023 वर्ल्ड कप के उस मैच को भूला नहीं होगा जब अफगानिस्तान ने उसे लगभग हरा ही दिया था। अगर ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक ना लगाया होता तो अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया होता। यही अफगान टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी और उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से मात भी दी थी। इस प्रतिद्वंदिता को देखते हुए उनका चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भी रोमांचक रहने की उम्मीद होगी।

Read More Here:

SPORTS YAARI EXCLUSIVE: कैसी होगी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच? बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर Wasim Akram ने दी ये प्रतिक्रिया!

Ben Duckett ने मुंबई की गलियों में खेला क्रिकेट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो!

Ranji Trophy Salary: एक रणजी मैच से कितनी हो जाती है कमाई? केवल चार दिन में बन सकते हैं लखपति

AUSW vs ENGW: ऑस्ट्रेलिया ने महिला एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को किया पस्त, सदरलैंड और किंग का शानदार प्रदर्शन

Latest Stories