/sportsyaari/media/media_files/2025/02/05/mDW6gKjvBzso8OL60Bxf.jpg)
3 England Players to Watch Out India vs England ODI Series 2025 Joe Root
3 England Players to Watch Out India vs England ODI Series 2025 Joe Root: भारत पांच टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम कर चुका है। अब बारी है तीन वनडे मैचों की सीरीज की जिसका आगाज 6 फरवरी से नागपुर में होना है। इस तीन मैचों की सीरीज का समापन 12 फरवरी को होगा और ये सारे मैच दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होंगे।
3 England Players to Watch Out India vs England ODI Series 2025 Joe Root
दोनों देशों की टीम सामने आ चुकी हैं, लेकिन इंग्लैंड की टीम में ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जो वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत होगी।
1. जो रूट (Joe Root)
जो रूट 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं। पिछले वर्ष उनकी शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो 2024 में 1,500 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज थे। वनडे मुकाबलों की बात हो रही हो तो रूट को भारत के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 20 वनडे पारियों में 43 से अधिक के औसत से 739 रन बनाए हैं। रूट आगामी सीरीज में इसलिए भी खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि वो अब तक भारत के खिलाफ 3 शतक और 3 हाफ-सेंचुरी भी जड़ चुके हैं।
2. हैरी ब्रूक (Harry Brook)
हैरी ब्रूक को इंग्लैंड ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बल्लेबाज माना जा रहा है। वो चाहे हालिया टी20 सीरीज के पांच मैचों में केवल 91 रन बना सके हों, लेकिन वनडे और टेस्ट में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि ब्रूक ने अब तक भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अब तक 20 पारियों में 719 रन बना चुके हैं। पिछली पांच वनडे पारियों पर नजर डालें तो ब्रूक ने एक शतक और दो फिफ्टी समेत 312 रन ठोक डाले हैं। पिछली पांच वनडे पारियों में उनका औसत 78 का रहा है।
3. साकिब महमूद (Saqib Mahmood)
दायें हाथ के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने बहुत थोड़े समय में विश्व क्रिकेट में एक घातक गेंदबाज के रूप में पहचान कायम की है। हाल ही में भारत के खिलाफ एक ही टी20 मैच में उन्होंने तीन अहम विकेट चटका कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 9 वनडे मैचों में अब तक उन्होंने 14 विकेट लिए हैं, लेकिन सबसे खास उनका इकॉनमी रेट है। उन्होंने अब तक अपने करियर में केवल 4.83 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। टी20 मैच में वो साबित कर चुके हैं कि साकिब भारतीय और सब-कॉन्टिनेंट की पिचों पर बहुत कारगर रह सकते हैं।
Read More Here:
किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!
किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!