3 Big Takeaways from BCCI Review Meeting Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma Captain: भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से हार और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार से टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही थी। कोच गौतम गंभीर पर अलग से दबाव था, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा था। शनिवार को कई अहम विषयों पर चर्चा हुई, जो करीब 2 घंटों तक चली।
3 Big Takeaways from BCCI Review Meeting Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma Captain
इस रीव्यू मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे। BCCI के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के अलावा सचिव देवजीत सैकिया भी बैठक में शामिल हुए। कोच बदलने से लेकर कप्तानी समेत कई विषयों पर गौर किया गया। यहां BCCI मीटिंग की 3 मुख्य बातों के बारे में जानिए।
रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान
इस मीटिंग में रोहित शर्मा ने इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि वो अभी कप्तान बने रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कप्तान बने रहने के दौरान BCCI नए लीडर की तलाश कर सकती है और वो बोर्ड द्वारा लिए गए फैसलों का पूरा समर्थन करेंगे। इस मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने के विषय पर भी बात हुई, लेकिन मीडिया रिपोर्ट अनुसार इस फैसले पर फिलहाल पूर्ण सहमति नहीं बन पाई है। इसका मुख्य कारण बुमराह का बार-बार चोटिल होना है।
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित और कोहली
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 मैचों में रोहित शर्मा सिर्फ 31 रन बना पाए, वहीं विराट कोहली के बल्ले से 5 मैचों में 190 रन निकले थे। इस प्रदर्शन के कारण दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर रिटायरमेंट लेने का दबाव बनने लगा था। मगर BCCI के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल रोहित और कोहली के भविष्य पर फैसला नहीं लिया जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि वो जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेल सकते हैं।
गौतम गंभीर पर अभी नहीं होगा फैसला
गौतम गंभीर ने पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का हेड कोच पद संभाला था। उनके अंडर श्रीलंका ने भारत को 27 साल बाद किसी वनडे सीरीज में हराया, फिर न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को उसी के घर पर क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बना। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-3 की हार से भी गौतम गंभीर के कोचिंग के तरीके पर सवाल उठ रहे थे।
एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि BCCI अभी गौतम गंभीर पर कोई फैसला नहीं लेगी। मगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद और इंग्लैंड दौरे से पहले उनके भविष्य पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यह भी बताया गया है कि गंभीर के कोचिंग स्टाफ में रायन टेन डोइशे और अभिषेक नायर पर गाज गिर सकती है।
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।