3 बड़े खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 में सिर्फ बेंच पर बैठे आयेंगे नजर, नही मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यानि आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी. जिसमें कई खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे.

icon द्वारा Sunny Tiwari
iconPublished: 20 Mar 2025, 12:03 PM
iconUpdated: 20 Mar 2025, 12:06 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यानि आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी. जिसमें कई खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे. वहीं कुछ ऐसे प्लेयर्स भी होंगे जो इस सीजन प्लेइंग इलेवन में मौके की तलाश करेंगे. ऑक्शन में सभी टीमों ने बैकअप खिलाड़ी भी खरीदे हैं.

जिनको तभी खेलने का मौका मिलेगा. जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाएगा. हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिनको शायद ही आईपीएल के सीजन में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिले. इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल 2025 में इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका

मनीष पांडे

मनीष पांडे को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस पर खरीद लिया है. मगर प्लेइंग इलेवन में उनका जगह बना पाना मुश्किल है. क्योंकि मिडिल ऑर्डर में केकेआर के पास उनसे बेहतर विकल्प मौजूद हैं.

वही मनीष का हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली के पिछले 5 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. पिछले आईपीएल सीजन में भी मनीष को सिर्फ एक मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेले थे.

मोईन अली

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को केकेआर ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में खरीदा है. मगर शायद ही उनको किसी मैच में खेलने का मौका मिले. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि केकेआर के पास विदेशी खिलाड़ियों में काफी अच्छे विकल्प मौजूद है.

जैसे सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और क्विटंन डी कॉक का खेलना लगभग तय है. वही मोईन से पहले रोवमन पॉवेल, स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नॉर्टजे को मौका दिया जा सकता है. जिसकी वजह से मोईन अली के लिए इस सीजन एक भी मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

इशांत शर्मा

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज को आईपीएल के नीलामी में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. इशांत पिछले काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. वही पिछले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए थे. जबकि उनकी इकोनॉमी रेट 10 के करीब थी.

गुजरात की टीम में मोहम्मद सिराज, कगिसो रबादा, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में शायद ही ईशांत को किसी मैच में खेलने का मौका मिले.

Read More: आईपीएल 2025 से बाहर हुए कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी नही सबसे कम उम्र का ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

Follow Us Google News