Most Consecutive 50s in IPL: क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग एक बहुत बड़ा और विख्यात टी20 लीग है। इस लीग का एक लंबा इतिहास है। जो फैंस के दिलों पर राज करती है। आईपीएल (IPL) में देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी खेल चुके हैं और अब तक खेलते आ रहे हैं।

जहां वो एक से एक मुकाम हासिल करते हैं। आईपीएल का 18वां सीजन इन दिनों खेला जा रहा है। इस बार भी बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है।

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार अर्धशतक का रिकॉर्ड

आईपीएल (IPL) वो लीग है जो फैंस के दिलों में बसता है। यहां पर हर सीजन एक से एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इसी तरह से आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 4-4 लगातार अर्धशतक लगा चुके हैं।

ऐसे में हमें ये जानना चाहिए कि आईपीएल के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक किस बल्लेबाज ने लगाए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार अर्धशतक का रिकॉर्ड किया है अपने नाम किया है।

#3. जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स, 2018)- 5 अर्धशतक

आईपीएल के मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस में खेल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एक वक्त राजस्थान रॉयल्स की जान हुआ करते थे। इस इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने रॉयल्स की जर्सी में खूब हल्ला बोला है।

जहां उन्होंने 2018 में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बटलर ने उस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लगातार 5 अर्धशतक बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।

#2. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद, 2016)- 5 अर्धशतक

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज रहे डेविड वॉर्नर को आईपीएल में इस बार किसी टीम ने मौका नहीं दिया। लेकिन ये बल्लेबाज आईपीएल (IPL) के इतिहास में कमाल का बल्लेबाज रहा है।

डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था। उस सीजन उन्होंने प्रचंड फॉर्म दिखायी थी और लगातार 5 अर्धशतक भी जड़े थे और खास रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनायी थी।

#1 वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली डेयरडेविल्स, 2012)- 5 अर्धशतक

विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे वीरेंद्र सहवाग का आईपीएल में भी जबरदस्त जलवा रहा है। भारत के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल (IPL) में लंबे समय तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का प्रतिनिधित्व किया।

सहवाग के लिए साल 2012 का सीजन शानदार रहा था। उस सीजन वीरू ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 5 फिफ्टी लगातार जड़ी थी। और वो उस वक्त ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

Also ReadIPL 2025 को इस दिन से फिर किया जाएगा शुरू, BCCI की मीटिंग में लिए गए कई बड़े फैसले