क्रिकेट के नए सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी का ऐसा क्रेज, बस एक मुलाकात के लिए 6 घंटे ड्राइव कर इंग्लैंड पहुंची दो लड़कियां

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल की छोटी उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी इतना नाम कमाया है कि उनसे मिलने के लिए दो लड़कियां 6 घंटे ट्रैवेल करके वॉर्सेस्टर पहुंची।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Jul 2025, 03:48 PM
iconUpdated: 12 Jul 2025, 03:56 PM

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाया था उसी वक्त सभी क्रिकेट फैंस को ये अंदाजा लग गया था कि ये खिलाड़ी बहुत आगे जाएगा। इसके बाद जब वैभव ने आईपीएल में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई तो हर कोई उनका फैन हो गया।

हाल ही में वैभव भारत की अंडर-19 टीम की ओर से इंग्लैंड दौरे पर गए हुए थे। जहां उनसे मिलने के लिए दो लड़कियां राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पहुंची। खास बात ये है कि इन लड़कियों ने वैभव से सिर्फ एक मुलाकात के लिए लगभग 6 घंटे का सफर किया।

वैभव सूर्यवंशी की फैन फॉलोइंग

आन्या और रिवा नाम की दो 14 साल की लड़कियों ने 6 घंटे ट्रैवल करके वॉर्सेस्टर में हुए चौथे और पांचवें वनडे में वैभव से मुलाकात की। दोनों लड़कियां राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर आई थीं और वैभव के साथ तस्वीर खिंचवाई।

GvanbANaYAA4gdP

राजस्थान रॉयल्स ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, सबूत है हमारे पास सबसे बेहतरीन फैंस हैं। 6 घंटे गाड़ी चलाकर वॉर्सेस्टर पहुंचीं, पिंक जर्सी पहनी। वैभव और टीम इंडिया के लिए चीयर किया। आन्या और रिवा वैभव की उम्र की ही हैं। उनके लिए ये दिन यादगार रहा।'

वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन

बात करें वैभव सूर्यवंशी की तो इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के अलावा उनके बल्ले से हर मैच में तेज शुरुआत और धुंआधार पारी देखने को मिली। चौथे वनडे के दौरान वैभव ने 143 रनों की शानदार पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

Read More: India vs England: जिस कैच को पकड़ जो रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब उसी पर मचा बवाल, क्या है पूरा माजरा?


Follow Us Google News