Table of Contents
2 RCB Players Who Ruled Out From IPL 2025 58th Match: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को 9 मई को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन अब 12 मई को आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया। पहला मैच 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाना है। जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स के दो खिलाड़ियों के नहीं खेलने की चर्चा है।
IPL 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हुए RCB के ये 2 खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को एक के बाद एक झटके लगे हैं। कप्तान रजत पाटीदार और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शुरुआती मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इन अहम खिलाड़ियों के न होने से टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है।
रजत पाटीदार
सूत्रों के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की उंगली में गंभीर चोट लग गई थी। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें फिलहाल स्प्लिंट लगा दिया गया है और प्रैक्टिस से दूर रखा गया है। आने वाले दिनों में उनकी चोट की फिर से जांच की जाएगी। अगर उनकी रिकवरी धीमी रही तो वे आईपीएल 2025 से पहले के मैचों से बाहर हो सकते हैं।
टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि रजत पाटीदार टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर ही बल्लेबाजी के लिए लौट सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर वह पूरी तरह से बाहर होते हैं तो यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिताबी अभियान के लिए बड़ा झटका होगा।
जोश हेजलवुड
टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है कि वो खेलेंगे या नहीं। टूर्नामेंट रुक जाने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वैसे भी वो पहले से ही कंधे की चोट से परेशान हैं, इसी वजह से वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच भी नहीं खेल पाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 जून को लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए, हेजलवुड के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैंप में दोबारा शामिल होने की संभावना लगभग न के बराबर है।
Read More Here: