2 Player Who Left PSL and Join IPL: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग मानी जाती है। जिसकी पूरी दुनिया में काफी लोकप्रियता है। देश-विदेश के कई क्रिकेटर इस लीग को खेलने पर अपनी नजरें गड़ाए रहते हैं। इन क्रिकेटरों में कई क्रिकेटर नीलामी के दौरान खरीदे भी जाते हैं। लेकिन कई क्रिकेटर अपनी किस्मत से इस लीग से जुड़ जाते हैं।
पाकिस्तान में भी ऐसी ही एक लीग खेली जाती है। इसका नाम है पाकिस्तान सुपर लीग। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पीएसएल में खेलने का मौका मिला था। लेकिन बाद में आईपीएल टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया। इसमें पहला नाम कॉर्बिन बॉश का है। दूसरे खिलाड़ी का नाम है मिचेल ओवेन। दोनों खिलाड़ियों को पीएसएल 2025 की पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइजी ने खरीदा था।
कॉर्बिन बॉश को पीएसल ने किया बैन
कॉर्बिन बॉश को पीएसएल 2025 के लिए पेशावर जाल्मी ने खरीदा था। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें लिजाद विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। कॉर्बिन बॉश को इसके लिए पेशावर जाल्मी का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ना पड़ा और उन्हें एक साल के लिए पीएसएल से बैन कर दिया गया।
ग्लेन मैक्सवेल की जगह मिचेल ओवेन को मिला मौका
मिचेल ओवेन इस समय पीएसएल 2025 में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं। लेकिन इसी बीच पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह मिचेल को 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बता दें कि मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो गए हैं।
IPL 2025 में कब शामिल होंगे मिचेल ओवेन?
आपको बता दें कि पीएसएल 2025 का फाइनल 18 मई को होना है। ऐसे में मिचेल ओवेन 18 मई के बाद ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते नजर आ सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर पंजाब प्लेऑफ में पहुंचती है तो ओवेन 20 मई से उपलब्ध रहेंगे। लेकिन इसके लिए पेशावर जाल्मी को पीएसएल 2025 का फाइनल मैच खेलना होगा। हालांकि अगर पेशावर प्लेऑफ में नहीं पहुंचता है तो मिचेल ओवेन 11 मई से ही पंजाब के लिए खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
Read More Here:
Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।