England: इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को अपनी नेशनल टीम में जगह बना पाने में काफी आसानी होती है। इस वक्त देखा जाए तो आरसीबी के एक या दो नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों को उनकी टीम ने फाइनल स्क्वाड में जगह दी है।

इंग्लैंड (England) का होम सीजन शुरू होने वाला है, जहां क्रिकेट का सबसे पुराना घरेलू टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच भारतीय टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है जो बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए एक टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें आईपीएल के कई खिलाड़ियों को मौका मिला है।

England: इस टीम ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान

England

दरअसल इंग्लैंड (England) की धरती पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम है जो इससे पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी है और एक बार फिर से अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए साउथ अफ्रीका को हर हाल में हराना चाहेगी।

जबकि अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है जो ऑस्ट्रेलिया के जीत के लय को जरूर तोड़ना चाहेगी। दरअसल प्वाइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप 2 में होती है वही फाइनल खेलती है जिस कारण इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पै कमिंस को सौंपी गई है, जिनकी कप्तानी में पिछले बार भी टीम ने खिताब जीता था।

RCB के एक या दो नहीं 5 धुरंधर को मौका

ऑस्ट्रेलिया जो कि इस समय वर्ल्ड चैंपियन है, वह एक बार फिर इस खिताब को जीतने के लक्ष्य से उतरना चाहती है जिसमें एक या दो नहीं बल्कि आरसीबी के पांच धुरंधर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। एक तरफ देखा जाए तो ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है जो पिछले साल इंग्लैंड (England) दौरे पर चोटिल हो गए थे।

वहीं दूसरी ओर जोश हेजलवुड जो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, उनके फिटनेस पर भी अभी नजर है। हालांकि मैनेजमेंट के पास स्कॉट बोलैंड के रूप में एक बेहतरीन गेंदबाजी विकल्प मौजूद है, जो इंग्लैंड की स्विंग कंडीशन में और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।

WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ(उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर।

Read Also: दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल है प्लेऑफ की राह, इन टीमों को हर हाल में देनी होगी शिकस्त