वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में ठोका था शतक, अब 13 साल के बच्चे ने दोहरा शतक लगाकर दुनिया को किया हैरान!

Double Hundred: उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम के लिए खेलने वाले मोहम्मद कैफ ने 13 साल की उम्र में नाबाद दोहरा शतक लगाकर दुनिया को हैरान कर दिया।

iconPublished: 06 May 2025, 06:07 PM
iconUpdated: 06 May 2025, 11:34 PM

13 Year Old Mohd Kaif Double Hundred: इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर तहलका मचाया था। वैभव आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। अब 13 साल के बल्लेबाज ने दोहरा शतक (Double Hundred) लगाकर दुनिया को हैरान कर दिया। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने कब और कहां दोहरा शतक जड़ने का कमाल किया।

अंडर-14 टूर्नामेंट में किया कमाल (Double Hundred)

मोहम्मद कैफ ने बीसीसीआई के जरिए देहरादून में आयोजित की गई अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में दोहरा शतक जड़ने का कमाल किया। टूर्नामेंट का फाइनल उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच खेला गया। मुकाबले में कैफ यूपी के लिए खेलते हुए नजर आए।

मोहम्मद कैफ का दोहरा शतक (Double Hundred)

बता दें कि मुकाबले में कैफ ने 280 गेंदों का सामना करते हुए 250* रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 12 छक्के निकले। कैफ ने करीब 377 मिनट क्रीज पर बिताए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।

कैफ के इस नाबाद दोहरे शतक की बौदलत यूपी को 509 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाने में मदद की। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी विदर्भ की टीम 194/10 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ट्रायल्स के जरिए अंडर-14 में हुआ चयन

रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर में आयोजित हुए ट्रायल्स के जरिए मोहम्मद कैफ को अंडर-14 टीम में जगह मिली। इसके बाद उन्होंने अपने कमाल से दुनिया को हैरान कर दिया।

उम्र को लेकर चीजें साफ नहीं

गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कैफ की उम्र 13 साल बताई गई है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कैफ की उम्र को 14 साल बताया गया। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि कैफ की असल उम्र कितनी है।

Read more:

IPL 2025 में खेलने के लिए PSL बीच में छोड़कर आए ये खिलाड़ी! पाकिस्तान को दिखाया 'बाब जी का ठुल्लू'

Follow Us Google News