Table of Contents
Women T20 world cup: क्रिकेट जगत से एक अनोखी जानकारी सामने आई हैं। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में एशिया क्वालिफायर के मुकाबले के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की महिला टीम ने कतर के खिलाफ अजीबो गरीब मुकाबला खेली है। उन्होंने इस मुकाबले में 163 रनों की जीत दर्ज की है।
मौसम को देख UAE ने खेला दाव
एशिया क्वालिफायर(Women T20 world cup) का यह मुकाबला बैंगकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। UAE को सुपर 3 स्टेज में पहुंचने के लिए क़तर को बुरी तरह से हराना था। उसी सौरान मौसम विभाग द्वारा मौसम बिगड़ने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए UAE की कजपटान ओजा ने एक रणनीति बनाई।
16 ओवर में बनाया 192 रन
UAE टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर तक खेल पाए। 16 ओवर की पारी में बीना एक भी विकेट गवांए टीम ने 192 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। बता दें कि अगर यूएई वूमेन टीम को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करना था, तो उन्हें इस मैच में जीत जरूरी थी।
ऐसे में टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 16 ओवर में ही 192 रन बना लिए। इसके बाद बारिश का खतरा मंडरा रहा था और यूएई की कप्तान ईशा ओझा को लगा कि 192 रन कतर के खिलाफ काफी हैं।

संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाए थे। कप्तान ने 55 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। ऐसे में यूएई ने अपने सभी बल्लेबाजों को रिटायर्ड ऑउट कर दिया। इस तरह से यूएई ने कतर को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा था।
Women T20 world cup: यूएई ने किया क्वालीफाई
इस मुकाबले में यूएई ने बेहतरीन गेंदबाजी की और कतर को 11.1 ओवरों में मात्र 29 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ यूएई ने 163 रनों से जीत दर्ज की और टी20 वर्ल्ड कप के अगले क्वालीफाइंग राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अगर वे अगले राउंड के फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो उन्हें इंग्लैंड में होने वाले वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगे।
Read More: कब होगा भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान? BCCI ने दिया ये बड़ा हिंट!