Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरे तेज हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित शर्मा हो जाएंगे रिटायर? शुभमन गिल ने खोल दिया ड्रेसिंग रूम के अंदर का राज

Shubman Gill On Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब टीम इंडिया उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। लेकिन इसी बीच हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की चर्चा भी तेज हो गई है। अब मेन इन ब्लू के उकप्तान शुभमन गिल ने हिटमैन के रिटायरमेंट को लेकर ड्रेसिंग रूम के अंदर का राज खोल दिया।
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं Rohit Sharma
बता दें कि रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप कप का खिताब जीतने के बाद फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। इसी तरह अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा सिर्फ कप्तानी से हटेंगे, जबकि एक खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए वनडे खेलना जारी रखेंगे।
Rohit Sharma के रिटायरमेंट पर शुभमन गिल ने खोला बड़ा राज
फाइनल मुकाबले से पहले शाम को शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर कहा, "ड्रेसिंग रूम या मेरे साथ इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।"
गिल ने आगे कहा, "रोहित भाई भी हमारी तरह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बारे में सोच रहे होंगे। इसलिए ऐसा कुछ भी नहीं है।" गिल के इस बयान के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा टूर्नामेंट के बाद संन्यास का एलान करते हैं या फिर भारत के लिए वनडे खेलना जारी रखते हैं।
अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। हिटमैन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 41 रनों की पारी खेली थी, जो अब तक उनकी सबसे बड़ी पारी रही है। इसके अलावा तीन पारियों में रोहित 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं।