Why Virat Kohli Celebrates Wicket More Than Bowlers: विराट कोहली (Virat Kohli) को फील्ड पर उनके एग्रेसिव नेचर के लिए जाना जाता है। बैटिंग हो या फील्डिंग कोहली मैच के दौरान हर डिपार्टमेंट में जोश लबरेज नजर आते हैं। मुकाबले के दौरान अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि विकेट गिरने पर विराट कोहली गेंदबाज से ज्यादा सेलिब्रेट करते हैं। अब खुद विराट कोहली ने इस सवाल का जवाब दे दिया। उनका जवाब सुनकर आप भी पूरी तरह जोश से लबरेज हो जाएंगे और शायद उनके जैसा ही सेलिब्रेशन करने लगें।

आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें Virat Kohli से गेंदबाज से ज्यादा उत्साहित होकर जश्न मनाने के बारे में सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। तो आइए जानते हैं कि विराट कोहली क्या कुछ बोले।

क्यों Virat Kohli गेंदबाज से ज्यादा सेलिब्रेट करते हैं विकेट?

कोहली का सेलिब्रेशन एक मीम बन चुका है। भारतीय दिग्गज से पूछा गया कि आप गेंदबाज से ज्यादा विकेट को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसा क्यों? पहले तो सवाल सुनकर विराट कोहली मुस्कुराए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "मेरे लिए मैदान पर खेलना खुद में एक खुशी है। आप जीतने के लिए खेलते हैं। इसलिए ही आप खेलने के लिए जाते हैं। मेरे लिए, अगर विकेट गिरता है, तो यह जीत की तरफ एक और कदम होता है जो मेरे लिए सबसे जरूरी चीज है।"

कोहली ने आगे कहा, "टीम स्पोर्ट में आप 10 और लोगों के साथ मेहनत करते हैं। मैं टीम के लिए हर एक पल को एंजॉय और सेलिब्रेट करने की कोशिश करता हूं, जो हमे जीत की तरफ ले जाने में मदद करता है।"

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा चला Virat Kohli का बल्ला

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण के तीनों मुकाबले खेल लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में कोहली ने 22 रन स्कोर किए थे। फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में कोहली ने 100* रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Read more:

बारिश से कटी पाकिस्तान की नाक... SA vs NZ मैच से पहले Gaddafi Stadium की छत लीक, सामने आया पानी टपकता वीडियो

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।