स्टीव स्मिथ ने Virat Kohli को दे दिया बड़ा खिताब, जानकर आप भी करेंगे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की तारीफ

Virat Kohli: विराट कोहली ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

iconPublished: 05 Mar 2025, 04:29 PM

Steve Smith About Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल बीते मंगलवार (04 मार्च) दुबई में खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया को जीत दिलाने में विराट कोहली ने शानदार रन चेज के जरिए अहम योगदान दिया। वहीं मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बड़ा खिताब दे दिया।

रन चेज में Virat Kohli का कमाल

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। फिर रन चेज करते हुए टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली थी। टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रन स्कोर किए थे।

स्मिथ ने Virat Kohli को दिया बड़ा खिताब

सेमीफाइनल में कोहली की शानदार पारी के बाद स्टीव स्मिथ ने उन्हें बेस्ट चेजर का खिताब दिया। स्मिथ का मानना है कि कोहली क्रिकेट के इतिहास में रन चेज करने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

स्मिथ ने कहा, "विराट कोहली इस खेल में अब तक देखे गए बेस्ट चेजर हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ कई बार ऐसा किया है। वह खेल की गति को बहुत अच्छे से काबू करते हैं, अपनी ताकत के अनुसार खेलते हैं और खेल को गहराई तक ले जाते हैं। मुझे लगता है कि आज राज उन्होंने फिर बहुत शानदार खेला।"

Virat Kohli का अंतर्राष्ट्रीय करियर

बता दें कि विराट कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 123 टेस्ट, 301 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 210 पारियों में कोहली ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 289 पारियों में विराट ने 58.11 की औसत से 14180 रन स्कोर किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में उन्होंने 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए।

Read more:

Champions Trophy 2025 Final: फाइनल में न्यूजीलैंड आए या दक्षिण अफ्रीका, भारत की जीत है कंफर्म! इन 5 प्वाइंट्स से समझें क्यों

Follow Us Google News