ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का 12वां और आखिरी लीग मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली को लेकर खास बातचीत की। कोहली ने कहा कि दिल्ली का मुंडा होने के नाते उनकी अप्रोच फाफी सिंपल रहती है। इसके अलावा गंभीर ने दिल्ली की स्प्रिट बताई। तो आइए जानते हैं कि दिल्ली के दोनों दिग्गजों ने क्या कुछ कहा।

आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर दिल्ली को लेकर बात करते हुए नजर आए। वीडियो में कोहली ने कहा कि दिल्ली का मुंडा होने के नाते चीजों की तरफ उनकी अप्रोल बिल्कुल सिंपल रहती है।

इसके अलावा गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली की स्प्रिट बहुत सिंपल है। आप जीतने की कोशिश करिए जितनी बार भी आप मैदान पर जाते हैं। हमें यही सिखाया गया है जब हम बड़े हो रहे थे।

300वें वनडे के लिए मैदान पर उतरे विराट कोहली (Champions Trophy)

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के जरिए विराट कोहली अपने 300वें वनडे के लिए मैदान पर हैं। अब तक खेले गए अपने 299 वनडे की 287 पारियों में कोहली ने 58.20 की औसत से 14085 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 73 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा है।

सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया

गौरतलब है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के जरिए ग्रुप चरण का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले का नतीजा टूर्नामेंट में कोई खास फर्क पैदा नहीं करेगा।


Read more:

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला Shubman Gill का बल्ला, सेमीफाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।