4 Indian Players Might Retire After Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के जरिए टीम इंडिया लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकती है। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत 4 भारतीय दिग्गज वनडे से संन्यास का एलान कर सकते हैं।
1- विराट कोहली
विराट कोहली भारत की मौजूदा टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस तरह कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, वैसे ही कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का खिताब जीतने के बाद वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं। कोहली ने अब तक अपने करियर में 301 वनडे खेल लिए हैं।
2- रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा भी टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। रोहित शर्मा भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का खिताब जीतने के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। रोहित ने अब तक अपने करियर में 272 वनडे खेल लिए हैं।
3- मोहम्मद शमी
आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट या फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं। 34 साल के शमी ने अब तक किसी भी फॉर्मेट से संन्यास का एलान नहीं किया है।
4- रवींद्र जडेजा
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह टीम इंडिया के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद फॉर्मेट के बाद संन्यास का एलान कर दिया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जडेजा पर भी सबकी नजरें रहेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा टूर्नामेंट के बाद क्या फैसला लेते हैं। बताते चलें कि जडेजा ने अब तक अपने करियर में 203 वनडे खेल लिए हैं।
Read more:
Mohammed Shami के रोजे पर मचा बवाल तो सपोर्ट में आए बॉलीवुड के जावेद अख्तर, दे डाला बड़ा बयान