Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दुबई में डेट पर निकले रवींद्र जडेजा, क्या BCCI के सख्त नियमों की उड़ा दी धज्जियां? जानें पूरा माजरा

Ravindra Jadeja On Coffee Date: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दुबई से कॉफी डेट की तस्वीर साझा कर सभी को हैरान कर दिया।

iconPublished: 30 May 2025, 04:21 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:23 PM

Ravindra Jadeja On Coffee Date In Dubai: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई में मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी तो पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है, लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई में खेल रही है। अब टूर्नामेंट के बीच Ravindra Jadeja दुबई में कॉफी डेट पर निकल गए, जिसकी उन्होंने खुद जानकारी साझा की।

क्या Ravindra Jadeja ने उड़ाई BCCI के नियम की धज्जियां?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नियम लागू किए गए थे, जिसमें विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों का ज्यादा दिन परिवार के साथ रहना प्रतिबंधित कर दिया गया था। तो क्या दुबई में मौजूद Ravindra Jadeja ने बीसीसीआई के इस नियम की धज्जियां उड़ी दी? तो इसका जवाब 'नहीं' होगा।

क्या है पूरा माजरा?

बात दरअसल कुछ यूं है कि भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया के जरिए दो तस्वीरें साझा की, जिसमें वह कॉफी पीते हुए नजर आए। जड्डू किसी रेस्तरां में नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि जड्डू अकेले ही रेस्तरां में बैठे हुए, इसलिए उन्होंने बीसीसीआई के किसी भी नियम को नहीं तोड़ा। भारत के स्पिनर ऑलराउंडर ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "कॉफी डेट इन दुबई।" जड्डू की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक जडेजा का प्रदर्शन

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मुकाबले खेले हैं। मेन इन ब्लू ने पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें जडेजा ने बॉलिंग करते हुए 9 ओवर में 37 रन खर्च किए थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी थी।

फिर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें जडेजा ने 7 ओवर में 40 रन खर्चे और 1 विकेट अपनी झोली में डाला। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मुकाबलों में जडेजा को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। वहीं बताते चलें कि टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हालिस करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Follow Us Google News