Rachin Ravindra Hundred: रचिन रवींद्र ने किया कमाल, आईसीसी टूर्नामेंट में जड़ा वनडे का पांचवां शतक

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर रचिन रवींद्र ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल में शानदार शतक लगा दिया।

iconPublished: 05 Mar 2025, 05:04 PM
iconUpdated: 05 Mar 2025, 05:07 PM

Rachin Ravindra Hundred In NZ vs SA CT Semi Final: न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में कमाल करते हुए शतक लगा दिया। रचिन ने 93 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। रचिन ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे थे, जहां से उन्होंने कमाल करते हुए शतकीय पारी खेली।

Rachin Ravindra का वनडे में पांचवां शतक (सभी आईसीसी इवेंट में)

बता दें कि यह रचिन रवींद्र का वनडे में पांचवां शतक रहा। गौर करने वाली बात यह है कि रचिन ने अब तक वनडे के सभी पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट में ही लगाए। इससे पहले 2023 में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कीवी खिलाड़ी ने 3 शतक लगाए थे।

Rachin Ravindra का चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा शतक

चैंपियंस ट्रॉफी में यह रचिना का दूसरा शतक रहा। अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रचिन ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सेंचुरी लगाई थी। इस तरह रचिन ने अब तक वनडे करियर के सभी पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट में जड़े।

बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी 112 रनों की पारी

रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए ग्रुप चरण के मुकाबले में रन चेज करते हुए 105 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 रन स्कोर किए थे। रचिन की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.1 ओवर में 240/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी।

भारत के खिलाफ फाइनल में भिड़ंत के लिए न्यूजीलैंड और अफ्रीका के बीच जंग

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम टूर्नामेंट की दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

पहले सेमीफाइनल में भारत ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी। अब न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम भारत के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।

Read more:

ICC Rankings: अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई बने वनडे के नंबर-1 ऑलराउंडर, अक्षर-जडेजा बहुत पीछे छूटे

Follow Us Google News