IPL, Pakistan Mohammad Amir: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अक्सर भारतीय क्रिकेट की तारीफ करते हुए देखा जाता है। इसके अलावा आमिर टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली को मौजूदा युग का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी मानते हैं। अब आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में खेलने को लेकर बात की। आमिर ने कहा कि अगर मौका बना तो वो IPL में खेलना पसंद करेंगे। इसके अलावा आमिर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलने की इच्छा जाहिर की।

IPL को लेकर क्या बोले मोहम्मद आमिर?

'हारना मना है' शो पर बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने आईपीएल को लेकर कहा, "अगले साल तक मेरा मौका बन रहा है, अगर हुआ तो क्यों नहीं। मैं आईपीएल में खेलूंगा।"

कैसे आईपीएल खेल सकते हैं आमिर?

आमिर की बात पढ़ने के बाद आपके मन में सवाल उठा होगा कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर कैसे आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं? आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेलना तो बैन है। तो इस सवाल का जवाब कुछ इस तरह से हो सकता है कि आमिर अपनी वाइफ नर्जिस के जरिए यूनाइटेड किंगडम (UK) का पासपोर्ट ले सकते हैं। आमिर की वाइफ नर्जिस UK की नागरिक हैं। इस तरह आमिर यूके का पासपोर्ट हासिल कर आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं। आमिर ने अगले साल यानी 2026 के आईपीएल में खेलने की उत्सुकता जताई है।

RCB से खेलने की जताई इच्छा

शो में आमिर ने आईपीएल की मशहूर टीम आरसीबी से खेलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह आरसीबी के लिए खेलना पसंद करेंगे। इस शो पर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अहमद शहजाद भी मौजूद थे। शहजाद ने आमिर को बैक करते हुए कहा कि आरसीबी को उनके जैसे गेंदबाज की जरूरत है।

शहजाद ने कहा, "आरसीबी को उनकी गेंदबाजी की खामियों को दूर करने के लिए आमिर जैसे गेंदबाज की जरूरत है। उनके पास शानदार बैटिंग है, लेकिन गेंदबाजी उनके लिए हमेशा दिक्कत रही है। अगर आमिर आरसीबी के लिए खेलता है, तो वह टाइटल जीत जाएंगे।"

Read more:

रोहित-विराट समेत भारत के 4 खिलाड़ी ODI से लेंगे संन्यास? चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला!