IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? आंकड़े आपको डरा देंगे

IND vs NZ Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 4 नॉकआउट मुकाबले खेले जा चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि दोनों में किसका पलड़ा भारी रहा है।

iconPublished: 06 Mar 2025, 03:38 PM
iconUpdated: 06 Mar 2025, 03:39 PM

IND vs NZ Knockout Head To Head Record: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट का फाइनल 09 मार्च, रविवार को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट कटवाया। वहीं, न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल 362/6 रन बोर्ड पर लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। तो आइए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉकआउट मैचों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

नॉकआउट मैचों में भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड (IND vs NZ)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 4 नॉकआउट मुकाबले खेले जा चुके हैं। नॉकआउट में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत से काफी ज्यादा भारी है। कीवी टीम ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है। तो आइए जानते हैं कि कब-कब भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉकआउट मैच खेला गया और उसका नतीजा क्या रहा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड 4 नॉकआउट मैच (IND vs NZ)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला नॉकआउट मैच 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के रूप में खेला गया था। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा नॉकआउट मैच 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला गया था। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी।

दोनों के बीच तीसरा नॉकआउट मुकाबला 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रूप में खेला गया। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी।

इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा नॉकआउट मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 70 रनों से जीत अपने नाम की थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां नॉकआउट मैच

बता दें कि अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के रूप में पांचवां नॉकआउट मैच खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का नतीजा क्या रहता है।

Read more:

Champions Trophy Final: कैसे खरीद सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का टिकट? मैच डिटेल्स और टिकट प्राइस समेत जानें सबकुछ

Follow Us Google News