IND vs AUS: फैंस के लिए बुरी खबर! बारिश में धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल; मौसम पर आया हैरान करने वाला अपडेट

IND vs AUS Semi Final Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल दुबई में 04 मार्च को खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा।

iconPublished: 03 Mar 2025, 11:01 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 12:16 PM

IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semi Final Weather: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) कल यानी 04 मार्च, मंगलवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या खराब मौसम फैंस के इस उत्साह पर पानी फेर सकता है? तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के दौरान दुबई का मौसम कैसा रहेगा।

IND vs AUS सेमीफाइनल

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेल रही है। इसी कारण टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया नजर आएगी। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले (IND vs AUS) की शुरुआत दोपहर में 2:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 2 बजे होगा।

IND vs AUS में कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के दौरान तापमान करीब 25 से 30 डिग्री के करीब रह सकता है। वहीं मुकाबले के दौरान मौसम में नमी देखने को मिल सकती है। हालांकि मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल नजर आ सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहता है।

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण में टीम इंडिया ने तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ से ऑस्ट्रेलिया ने तीन में से सिर्फ एक ही मैच जीता है। टीम के बाकी दो मुकाबले बारिश में धुल गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था। फिर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया और मुकाबला बेनतीजा रहा।

मुकाबले के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुस्चगने, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कोनोली।

Follow Us Google News