Champions Trophy 2025 IND vs AUS Semi Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। अब टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत होगी। पहला नॉकआउट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल-1 के रूप में दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है, जिसके चलते पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा। तो आइए जानते हैं कि पहले सेमीफाइनल में पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग इलेवन तक सबकुछ कैसा होगा।

IND vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल कल यानी 04 मार्च, मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:30 से होगी, जबकि टॉस 2 बजे होगा।

IND vs AUS पिच रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस पिच पर स्पिनर्स का राज देखने को मिला है। टीम इंडिया ने ग्रुप चरण के तीनों मुकाबले इसी मैदान पर खेले हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप चरण के मुकाबले पाकिस्तान में खेले थे। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान स्पिनर्स का राज देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स का बोलबाला होगा।

मैच प्रिडिक्शन

बता दें कि टीम इंडिया ने अपने तीनों लीग मैच में जीत दर्ज की है। वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण के अपने सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की थी। टीम का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था। फिर तीसरा मैच भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इस लिहाज से मुकाबले में भारत की जीत के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं।

सेमीफाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।