IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले में पर एक्सपर्ट्स की राय क्या है।
IND vs NZ Final: भारत के खिलाफ फाइनल में भारी होगा न्यूजीलैंड का पलड़ा? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

IND vs NZ Champions Trophy Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 09 मार्च, रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पांचवें नॉकआउट मैच में आमने-सामने होंगी। अब तक खेले जा चुके 4 मैचों में न्यूजीलैंड ने तीन बार जीत हासिल की है। तो क्या इस बार भी भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहेगा? आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स की मुकाबले पर क्या राय है।
IND vs NZ फाइनल पर आकाश चोपड़ा
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत-न्यूजीलैंड फाइनल को लेकर कहा, "एक बड़ा सवाल- क्या न्यूजीलैंड टीम भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकती है? मुझे लगता है 'हां।' भारत के बाद इन कंडीशन के लिए अगर कोई सबसे बेहतर टीम है, तो वो या न्यूजीलैंड है या फिर अफगानिस्तान है। किसी दूसरी टीम के पास इतनी ताकत नहीं है, ईमानदारी से कहूं जब इस कंडीशन के बारे में बात करते हैं।"
IND vs NZ मैच पर सुरेश रैना ने क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल को लेकर बात की। रैना ने बताया कि कहां और क्यों न्यूजीलैंड की टीम भारत से बेहरत है। इसके अलावा रैना ने टीम इंडिया के मास्टरस्ट्रोक के बारे में बात की।
Crictoday पर छपी एक रिपोर्ट के हवाले से सुरेश रैना ने कहा, "न्यूजीलैंड की टीम फील्डिंग के मामले में भारत से बेहरत है। वरुण चक्रवर्ती का टीम में शामिल करना रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक है। कीवी बल्लेबाजों को वरुण को अंत से पढ़ना होगा जिसमें वे पिछले गेम में असफल रहे थे। मैं भी भारत को बढ़त दूंगा लेकिन मार्जिन कम है।"
भारत बनाम न्यूजीलैंड नॉकआउट हेड टू हेड
अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 4 नॉकआउट मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में न्यूजीलैंड ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि भारत को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों के बीच होने वाले मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है।