Anushka Sharma Abuse: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में खेला जा रहा है। अनुष्का शर्मा भी मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम पहुंची हैं।
Anushka Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बीच अनुष्का शर्मा ने दे दी गाली? वायरल वीडियो उड़ा देगा होश

Anushka Sharma Abuse IND vs NZ Final: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबला देखने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी स्टेडियम में पहुंची हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फाइनल के बीच अनुष्का शर्मा ने गाली दे दी। तो आइए जानते हैं कि अनुष्का के गाली वाले दावे की सच्चाई क्या है।
क्या Anushka Sharma ने दी गाली?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में Anushka Sharma काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। उनका यह रिएक्शन श्रेयस अय्यर से कैच छूटने के बाद सामने आया। पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र का कैच छोड़ दिया था। अय्यर से कैछ छूटने के बाद अनुष्का शर्मा गुस्से में नजर आईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर से कैच छूटने के बाद अनुष्का शर्मा गुस्से में कुछ कहती हैं, जिसे सोशल मीडिया पर मौजूद लोग गाली समझ रहे हैं। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है कि अनुष्का शर्मा ने क्या कहा, लेकिन इतना जरूर साफ है कि किंग कोहली की वाइफ काफी गुस्से में नजर आईं।
YES😭😭😭😭pic.twitter.com/ldejdVaHa5 https://t.co/LYqXiCnNa8
— Mahiya18 (@mooniesssoobin) March 9, 2025
वरुण चक्रवर्ती ने उसी ओवर में किया कमाल
बताते चलें कि पारी का आठवां ओवर फेंकने वाले वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र का कैच छूटा, लेकिन उन्होंने पांचवीं पर न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर विल यंग को LBW के जरिए पवेलियन भेज दिया था।
न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 रनों का लक्ष्य
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 251/7 रन बोर्ड पर लगाए। इस तरह कीवी टीम ने भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 63 रन स्कोर किए। इसके अलावा नंबर सात पर उतरे माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
Read more:
फाइनल के बाद रवींद्र जडेजा ODI से लेंगे संन्यास? विराट कोहली ने इस तरह दिए संकेत