India's Next ODI Captain After Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम के फाइनल में पहुंचने के साथ इस बात की चर्चा भी तेज हो रही है कि कप्तान Rohit Sharma वनडे फॉर्मेट को उसी तरह अलविदा कह सकते हैं, जैसे उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। अगर Rohit Sharma वनडे से रिटायर होते हैं, तो बतौर कप्तान टीम में उनकी कौन ले सकता है? आइए जानते हैं।

1- शुभमन गिल

रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। इस लिहाज से गिल वनडे में टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि गिल ने आज तक वनडे में मेन इन ब्लू की कमान नहीं संभाली है। गिल टीम इंडिया के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं।

2- हार्दिक पांड्या

शुभमन गिल की तरह हार्दिक पांड्या भी वनडे में भारत के कप्तान बनने की रेस में नजर आ रहे हैं। बता दें कि हार्दिक ने टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी हार्दिक टीम इंडिया के टी20 कप्तान बनने की रेस में थे, लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बनते हैं या नहीं।

3- श्रेयस अय्यर

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने अब तक किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कप्तानी नहीं की है, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में वह अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। अय्यर घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी करते हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कप्तानी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 2024 में आईपीएल का खिताब जितवाया था।

Read more:

IND vs NZ: फाइनल में ऐसी हो सकती है भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन