Women's T20 World Cup: आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब अपनी दूसरी चुनौती के लिए तैयार हैं। आज केपटाउन में टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Women's T20 World Cup: आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब अपनी दूसरी चुनौती के लिए तैयार हैं। आज केपटाउन में टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है। 

टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने पाक को 7 विकेट से हराया था। वहीं विंडीज को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों बड़ी हार मिली थी। इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी थी। हरमन एंड कंपनी अगर आज का मुकाबला भी जीत जाती है, तो सेमीफाइनल के लिए अपनी राह बहुत आसान कर लेगी।

ये भी पढ़ें- ऋचा और जेमिमा की आतिशी पारी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, 7 विकेट से जीता भारत

publive-image

हाल ही में हुआ था आमना-सामना

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खेली गई ट्राई सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम का आमना-सामना हुआ था। 30 जनवरी को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को 8 विकेट से धूल चटाई थी। इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा को 3 विकेट मिले थे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 32 रन की पारी खेली थी। 

हेड टू हेड

  • कुल T20 मैच: 20
  • भारत जीता: 12 मैच
  • वेस्टइंडीज जीता: 8 मैच

महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना सिर्फ 2 बार हुआ है। इस दौरान 2014 में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने जीता। वहीं 2016 कैरेबियाई टीम ने बाजी मारी।

publive-image

भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला विश्व कप मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला विश्व कप मैच 15 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप का मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला विश्व कप मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:00 बजे होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला विश्व कप मैच कैसे देखें?
भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी। वहीं टूर्नामेंट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। 

इसके अलावा इस मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट हमारी 'वेबसाइट' और यूट्यूब चैनल 'Sports Yaari' पर मिलेगी। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

वेस्टइंडीज महिला टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन, आलिया एलीने, करिश्मा रामहरैक, त्रिशन होल्डर, जेनाबा जोसेफ।

publive-image

ये भी पढ़ें- पाक को धूल चटाने वाली जेमिमा की लगी लॉटरी, दिल्ली कैपिटल्स ने इतने करोड़ में खरीदा

Latest Stories