आखिर क्यों रोहित ने अर्शदीप को दिया सबसे मुश्किल ओवर? खुद मैच के बाद बताई वजह

जब रोहित शर्मा के पास भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का विकल्प था, तो उन्होंने आखिरी ओवर के लिए अर्शदीप को क्यों चुना? इसका जवाब खुद हिटमैन ने मैच के बाद दिया है...

author-image
By Sonam Gupta
New Update
आखिर क्यों रोहित ने अर्शदीप को दिया सबसे मुश्किल ओवर? खुद मैच के बाद बताई वजह

बांग्लादेश और भारत के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया। बारिश से प्रभावित हुए इस मैच को जीतने की बांग्लादेश ने भरसर कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया ने DLS मैथड के तहत आखिर में 5 रन से मैच को जीत लिया। अर्शदीप सिंह ने कमाल का स्पेल फेंका, खासकर आखिरी ओवर में एक बार फिर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, हार्दिक-अर्शदीप ने चटकाए 2-2 विकेट

अर्शदीप को आखिरी ओवर देने की ये थी वजह

publive-image

बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। तब हिटमैन ने मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों के बजाए अर्शदीप को गेंद सौंपी। हालांकि युवा पेसर ने अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने कहा, 

''मैं एक ही वक्त पर शांत और नर्वस था। बतौर टीम हमारे लिए ये बहुत जरूरी था कि हम शांत रहे और अपनी योजनाओं पर अमल करें। उनके हाथ में 10 विकेट थे, ऐसे में मैच दूसरी तरफ झुक सकता था। लेकिन ब्रेक के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया। जब अर्शदीप मैदान पर आए, तो हमने उन्हे विकेट निकालने के लिए कहा, बुमराह की गैरमौजूदगी में किसी को तो हमारे लिए ऐसा करना ही था। उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं था। लेकिन पिछले 9 महीने से वह ऐसा कर रहे हैं। शमी और उनके बीच एक च्वॉइस थी, लेकिन हमने ऐसे खिलाड़ी का सपोर्ट किया, जिसने पहले भी ऐसा किया था।''

भारत ने 5 रन से जीता मैच

publive-image

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बना डाला और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ने लगे। भारतीय गेंदबाज लिटन के सामने बेबस नजर आ रहे थे, तभी 7 ओवर बाद बारिश हुई, जिसके चलते DLS मैथड के तहत बांग्लादेश को जीत दर्ज करने के लिए 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट दिया गया। 

बारिश के बाद मानो भारतीय टीम दोगुनी एनर्जी के साथ मैदान पर आई और केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो से लिटन दास को चलता किया। इसके बाद तो बांग्लादेश नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती हुई 16 ओवर में 145/6 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और भारत ने 5 रन से मैच जीत लिया। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 में शानदार बल्लेबाजी का सूर्या को मिला इनाम, ICC T20 Batsman Ranking में टॉप पर पहुंचे

Latest Stories