'कोई भी टाइटल यह नहीं बता सकता...' Virat Kohli ने रोनाल्डो के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम पुर्तगाल क्वार्टरफाइनल में मिली हार के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। इस हार के साथ ही दुनिया के महान फुटबॉलर रोनाल्डो अपने आखिरी वर्ल्ड कप में अपनी टीम को ट्रॉफी

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'कोई भी टाइटल यह नहीं बता सकता...' Virat Kohli ने रोनाल्डो के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम पुर्तगाल क्वार्टरफाइनल में मिली हार के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। इस हार के साथ ही दुनिया के महान फुटबॉलर रोनाल्डो अपने आखिरी वर्ल्ड कप में अपनी टीम को ट्रॉफी बिना जिताए घर लौट गए। रोनाल्डो की हार के बाद जहां एक ओर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, वहीं भारतीय दिग्गज Virat Kohli ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखकर उनका सपोर्ट किया है।

Cristiano Ronaldo के सपोर्ट में उतरे Virat Kohli 

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है, वह पहले भी रोनाल्डो के लिए सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं। लेकिन इस बार कोहली ने अपने इस पोस्ट से दिग्गज फुटबॉलर को हिम्मत देने की कोशिश की है, जो फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने से बेहद निराश है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा, 

''तुमने इस खेल में और दुनियाभर के खेल फैंस के लिए जो कुछ भी किया है, उससे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब कुछ भी कम नहीं कर सकता है। कोई भी टाइटल यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनियाभर के कई लोग क्या महसूस करते हैं। आप भगवान का दिया एक नायाब तोहफा हैं। एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए हमेशा महान रहेंगे।''

ये भी पढ़ें : सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया... हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया, स्मृति मंधाना ने दिखाया दम

पुर्तगाल हुई टूर्नामेंट से बाहर

शनिवार को क्वार्टरफाइनल मैच में पुर्तगाल का सामना मोरक्को से हुआ। जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ जहां एक ओर पुर्तगाल की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई, तो वहीं दूसरी ओर मोरक्को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी अरब देश बन गया।

#Virat Kohli #Cristiano Ronaldo
Latest Stories