इन्फॉर्म विराट कोहली को केविन पीटरसन की सलाह.. बस गुरुवार को मत चलना 

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में खेलना है। जिसके लिए विराट के साथ-साथ पूरी टीम इंडिया नेट्स में खूब पसीने बहा रही है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
इन्फॉर्म विराट कोहली को केविन पीटरसन की सलाह.. बस गुरुवार को मत चलना 

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली इन दिनों कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में खेलना है। जिसके लिए विराट के साथ-साथ पूरी टीम इंडिया नेट्स में खूब पसीने बहा रही है।

इसी दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शॉट खेलते हुए अपनी प्रैक्टिस की वीडियो जब सोशल मीडिया पर डाला, इसी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कुछ ऐसा रिप्लाई दिया जिसे देखने के बाद विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड की खेमे की हालात का पता लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, फाइनल में इस टीम को हराकर खिताब जीतेगी रोहित शर्मा एंड कंपनी

विराट ने किया ऐसा ट्वीट, रहम मांगते नजर आए पूर्व इंग्लिश कप्तान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले अपनी तैयारी को लेकर कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसी दौरान विराट ने कुछ आक्रामक शॉट खेलते हुए अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए कैप्शन में लिखा, "एन्जॉयइंग द प्रोसेस"

publive-image

विराट के इसी ट्वीट के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने रिप्लाई किया, "आपको पता है मै आपसे प्यार करता हूं, लेकिन कृपया गुरुवार को चिल करें" मतलब साफ है इंग्लैंड का पूरा खेमा विराट के फॉर्म को लेकर चिंतित है जो भारतीय टीम के नजरिये से बेहद अच्छी खबर है।

यह भी पढ़ें: यूजर ने पूछा जसप्रीत बुमराह को कैसे पटा लिया, संजना गणेशन के जवाब ने कर दी बोलती बंद

इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे हैं विराट 

टी20 विश्वकप 2022 में अब तक पूर्व भारतीय कप्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक खेली पांच पारियों में उन्होंने 3 में अर्धशतक जड़ा है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली विराट पारी खेलने में नाकाम रहें। यहां उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। वहीं चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ फिर विराट का बल्ला बोला। उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। और जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी लीग मैच में कोहली के बल्ले से 25 बॉल पर 26 रन निकले थे।

Latest Stories