Virat Kohli Birthday: 34 के हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, आज भी कर रहे हैं रिकॉर्ड्स की बरसात

विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बात चाहे देश की हो या विदेश की हर जगह टीम इंडिया के इस महान खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है। आज उसी Lejend का 34वां जन्मदिन है। जिसे भारत सहित पूरी दुनिया भर में उन्हें चाहने और बेशुमार प्यार करने वाले क्रिकेट फैन्स आज धूमधाम से मना रहे हैं।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
Virat Kohli Birthday: 34 के हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, आज भी कर रहे हैं रिकॉर्ड्स की बरसात

विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बात चाहे देश की हो या विदेश की हर जगह टीम इंडिया के इस महान खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है। आज उसी दिग्गज का 34वां जन्मदिन है। जिसे भारत सहित पूरी दुनिया भर में उन्हें चाहने और बेशुमार प्यार करने वाले क्रिकेट फैन्स आज धूमधाम से मना रहे हैं।

विराट का यह बर्थडे और भी खास इसलिए हो जाता है कि King Kohli चल रहे इस टी20 विश्व कप में अपने बल्ले से धूम मचाते हुए भारतीय टीम को जीत दिला रहे हैं। साथ ही लगभग 3 साल बाद यह मौका आया है विराट अपने पुराने लय में खेलते हुए दिख रहे हैं। टीम इंडिया की इस रन मशीन को हमारी पूरी 'स्पोर्ट्स यारी' टीम की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और ढ़ेरों बधाइयाँ।

34 वर्ष के हुए विराट कोहली 

publive-image

भारत की राजधानी नई दिल्ली के उत्तम नगर में 5 नवंबर 1988 को एक पंजाबी परिवार एक बच्चे का जन्म होता, तब उसके पिता प्रेम कोहली और माता सरोज कोहली को पता भी नहीं रहा होगा कि बड़ा होकर उनका यह बच्चा सिर्फ उनके तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि 130 करोड़ देशवासियों की दिलों पर राज करेगा।

विराट के पिता पेशे से एक आपराधिक वकील थे, और मां गृहणी। विराट कोहली के परिवार के अनुसार कोहली जब 3 साल के थे, तभी उन्होंने क्रिकेट का बल्ला अपने हाथ में लिया था और पिता को गेंदबाजी करने के लिए कहा था। विराट कोहली उत्तम नगर के ही विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़े थे।

1988 में पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी बनी और कोहली 9 साल की आयु में ही उसमे शामिल हुए, इस दौरान विराट स्कूटर से अपने पिता के साथ हर दिन अकादमी आया करते थे। इसी दौरान पड़ोसियों ने विराट के पिता से कहा, विराट को गली क्रिकेट में अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए उसे अकादमी में सीरियस होकर क्रिकेट खेलना चाहिए। तब विराट कोहली अपने गुरु राजकुमार शर्मा की शरण में गए और यहीं से उनका करियर एक अलग मोड़ ले लिया।

विराट कोहली की अंतर्राष्ट्रीय करियर

publive-image

भारतीय टीम की इस दिग्गज खिलाड़ी के आगे शायद ही क्रिकेट का कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जो बच गया होगा, जिसे विराट ने तोड़ा ना हो, टेस्ट, वन डे, टी20 क्रिकेट के इन तीनो फॉर्मेट पर राज करने वाला विराट दुनिया का एकलौता बादशाह है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े इसकी गवाही देते हैं

  • टेस्ट क्रिकेट - मैच - 102, पारी - 173, रन - 8074, औसत - 49.53, शतक- 27
  • वन डे क्रिकेट - मैच - 262, पारी - 253, रन - 12,344, औसत - 57.68, शतक - 43
  • टी20 क्रिकेट - मैच - 113, पारी - 105, रन - 3932, औसत - 53.14, शतक - 1

किंग कोहली के बड़े कारनामे

publive-image

विराट कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर है जो एक या दो नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक साथ आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ भी रह चुके हैं, वहीं तीनों फॉर्मेट में एक ही वक़्त पर 50 से ऊपर का औसत रखने का रिकॉर्ड भी इस इकलौते बल्लेबाज़ के नाम ही है।

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरा शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के 6-6 दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा है।

विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 1000, 5000, 6000, 7000, 8000, 9000 और 10,000 रन बनाने वाले भारतीय हैं।

विराट कोहली भारत के एकलौते ऐसे सफल कप्तान है जिन्होंने भारत को सभी SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में टी20 सीरीज जीताई है, साथ ही वन डे में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी ज्यादा कोहली की जीत प्रतिशत है 75.89%

विराट कोहली के नाम दर्ज कुछ बड़ी उपलब्धियां

publive-image

  • आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर - 2017, 2018
  • आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर - 2017 (कप्तान)
  • आईसीसी वन डे टीम ऑफ द ईयर - 2012, 2014, 2016, 2017 (कप्तान)
  • आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द डिकेड - 2010-2020
  • अर्जुन अवार्ड - 2013
  • पद्म श्री - 2017
  • राजीव गांधी खेल रत्न (अब मेजर ध्यान चंद अवार्ड) - 2018
Latest Stories