दुनिया के दो सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज, जनवरी 2020 में जड़ा था अपना आखिरी वन-डे शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज ओपनर बल्लेबाज जिन्हें अब वन-डे क्रिकेट में शतक लगाए हुए लगभग 3 साल पूरे होने वाले हैं। और हम इस बात का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अगले साल ही भारत में वन-डे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। उससे पहले ये दोनों बल्लेबाज शतक लगा कर बेशक अपने इन आंकड़े को बदलने की कोशिश करना चाहेंगे।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
दुनिया के दो सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाज, जनवरी 2020 में जड़ा था अपना आखिरी वन-डे शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज ओपनर बल्लेबाज जिन्हें अब वन-डे क्रिकेट में शतक लगाए हुए लगभग 3 साल पूरे होने वाले हैं। और हम इस बात का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अगले साल ही भारत में वन-डे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। उससे पहले ये दोनों बल्लेबाज शतक लगा कर बेशक अपने इन आंकड़े को बदलने की कोशिश करना चाहेंगे।

आपको बता दें, इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर भी बहुत सवाल उठ रहे थे, जब लगभग इतना ही वक्त कोहली को भी अपनी 71वीं सेंचुरी पूरी करने के लिए लग गए थे। फिर 1021 दिन के लंबे इंतजार के बाद विराट ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। 

यह भी पढ़ें : विश्वकप विजेता कप्तान को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब BPL में खेलता हुआ नजर आएगा

वन-डे क्रिकेट में 3 साल से नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

1. रोहित शर्मा 

publive-image

वनडे क्रिकेट में कभी तीन-तीन दोहरा शतक लगा चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अब लगभग 3 साल पूरे होने वाले हैं जब उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में एक भी शतकीय पारी नहीं निकली है। कप्तान ने अपना आखिरी एकदिवसीय शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (119) रन जड़ा था।

इसके बाद से अब तक रोहित ने 9 और वन-डे पारी खेली है, लेकिन इस दौरान केवल 2 अर्धशतकीय पारी ही उनके बल्ले से निकल पाई है। रोहित शर्मा के इतने कम मैच खेलने के पीछे सबसे बड़ी वजह रही है उनकी फिटनेस। अपनी खराब फिटनेस की वजह से रोहित ने कई सीरीज और विदेशी दौरे मिस किए हैं। रोहित शर्मा द्वारा खेली गई आखिरी 9 एकदिवसीय पारी जो इस प्रकार से है : (17), (0), (76), (13), (5), (60), (37), (25), 28 रन।

2. डेविड वार्नर

publive-image

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी अब लगभग 3 साल पूरे होने वाले हैं अपना एकदिवसीय शतक जड़े हुए। वार्नर ने इस फॉर्मेट का अपना आखिरी शतक 14 जनवरी 2020 को भारत के खिलाफ (128*) जड़ा था।

जिसके बाद से अब तक कुल 22 वन-डे मैच खेल चुके इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हालांकि कुछ जबरदस्त पारियां खेलते हुए 7 अर्धशतकीय पारी खेली है। डेविड वार्नर द्वारा खेली गई आखिरी 22 एकदिवसीय पारी जो इस प्रकार से है : (86), (5), (20), (94), (13), (57), (10), (99), (9), (37), (0), (83), (69), (24), (6), (6), (67), (4), (35), (25), (3) और 15 रन।

यह भी पढ़ें : 'टीम में बदलाव की बात करते हैं और पृथ्वी शॉ को ही चांस नहीं', Aakash Chopra ने उठाए चयनकर्ताओं पर सवाल

रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े

भारत के लिए 233 वन-डे मैच खेल चुके कप्तान रोहित शर्मा ने इसकी 226 पारी में 48.58 की औसत से खेलते हुए 9376 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने 29 शतक और 3 दोहरा शतक भी जड़े हैं। 

डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 139 मैच की 137 पारी में 44.58 की औसत से खेलते हुए 5885 रन बनाए हैं। इस दौरान वार्नर वन-डे में 18 शतक जड़ चुके हैं। 

Latest Stories