इन दिग्गजों ने खेली है टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी, टॉप 5 में विंडीज दिग्गज ने दो बार बनाई जगह

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें 5 दिन तक खेल चलता है और उसके बाद ही मैच का नतीजा निकल पाता है। मैच के 5 दिन तक चलने की वजह से बल्लेबाजों के पास इस फॉर्मेट में बहुत अधिक समय होता है। अनगिनत ओवर मिलने के चलते बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट का जमकर लुफ्त उठाते हैं और कई बार बड़ी-बड़ी पारियां इस फॉर्मेट में खेल देते हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने मैराथन पारियां खेली हुई है और आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में ही बताएंगे।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
इन दिग्गजों ने खेली है टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी, टॉप 5 में विंडीज दिग्गज ने दो बार बनाई जगह

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें 5 दिन तक खेल चलता है और उसके बाद ही मैच का नतीजा निकल पाता है। मैच के 5 दिन तक चलने की वजह से बल्लेबाजों के पास इस फॉर्मेट में बहुत अधिक समय होता है। अनगिनत ओवर मिलने के चलते बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट का जमकर लुफ्त उठाते हैं और कई बार बड़ी-बड़ी पारियां इस फॉर्मेट में खेल देते हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने मैराथन पारियां खेली हुई है और आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में ही बताएंगे।

publive-image

5. गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) - 365* रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स आते हैं। उन्होंने 1958 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ 365 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। अपनी इस पारी में महान खिलाड़ी ने कुल 38 चौके लगाए थे। दरअसल, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 328 रन का स्कोर बना पाई थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने गैरी सोबर्स की 365 रन की पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 790 रनों में अपनी पारी घोषित की थी।

वेस्टइंडीज को पहली पारी के आधार पर 462 रन की बढ़त मिली थी, दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 288 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई थी और इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम ने एक पारी और 174 रन के अंतर से जीत लिया था।

ये भी पढ़ें- कोहली से लेकर गेल तक ये 5 खिलाड़ी IPL में हो चुके हैं 99 के स्कोर पर आउट

publive-image

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 374 रन 

साल 2006 में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच कोलंबो के (SSC स्टेडियम) में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में मात्र 169 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई थी। वहीं श्रीलंका की टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 756 रन बनाकर घोषित की थी। 

श्रीलंका के 756 रनों में से 374 रन महेला जयवर्धने के बल्ले से निकले थे। दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी 374 रन की पारी में 43 चौके और एक छक्का लगाया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में जयवर्धने का नाम चौथे स्थान पर आता है। इस मुकाबले में जयवर्धने ने संगकारा के साथ मिलकर ऐतिहासिक 624 रन की मैराथन साझेदारी भी की थी। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 434 रन ही बना पाई और मुकाबला को पारी व 153 रन के अंतर से श्रीलंकाई टीम ने जीत लिया था। 

publive-image

3. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 375 रन 

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली। इस लिस्ट में उनका नाम तीसरे स्थान पर आता है। 1994 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ के सेंट जोन क्रिकेट स्टेडियम में एक टेस्ट मैच खेला गया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 5 विकेट में 593 रन बनाकर घोषित की।

इस मैच में ब्रायन लारा ने 538 गेंद का सामना करते हुए 375 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कुल 45 चौके देखने को मिले थे। इंग्लैंड ने भी मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया और अपनी पहली पारी में 593 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे, तभी मैच को ड्रॉ घोषित किया गया था। 375 रन की शानदार पारी के लिए ब्रायन लारा को 'मैन ऑफ़ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक, तीसरा नाम कर देगा हैरान

publive-image

2. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) - 380 रन 

मैथ्यू हेडन का नाम वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में लिया जाता है। टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में उनका नाम दूसरे स्थान पर आता है। हेडन ने अक्टूबर 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की एक मैराथन पारी खेली थी। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में 437 गेंदों का सामना करते हुए मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 38 शानदार चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

हेडन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 735 रन के स्कोर पर घोषित की थी, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 239 रन और दूसरी पारी में 321 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 175 रन के अंतर से जीत लिया था।

publive-image

1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 400* रन 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है। अप्रैल 2004 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ के सेंट जोन क्रिकेट स्टेडियम में एक टेस्ट मैच खेला गया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 751 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी।

ब्रायन लारा ने इस मुकाबले में 552 गेंदों का सामना करते हुए वेस्टइंडीज के लिए 400 नाबाद रन की बेहतरीन पारी खेल डाली। दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 43 शानदार चौके और 4 बेहतरीन छक्के लगाए थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 285 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई थी, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 422 रन बनाए थे। जिसके बाद इस मैच को ड्रॉ घोषित किया गया था. भले ही मैच में जीत-हार का नतीजा ना आया हो, लेकिन ब्रायन लारा की पारी ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: कोहली को 7 बार आउट करने वाले तेज गेंदबाज को नहीं मिला कोई खरीदार, आईपीएल में चटकाए 114 विकेट

Latest Stories