IND vs NZ: सिराज और अर्शदीप के सामने ढेर हुए कीवी बल्लेबाज, सीरीज जीतने के लिए भारत के सामने 161 का टारगेट

नेपियर के मैदान पर आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा, जहां मेजबान कीवी टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 161 रन का टारगेट रखा है।

author-image
By admin
New Update
IND vs NZ: सिराज और अर्शदीप के सामने ढेर हुए कीवी बल्लेबाज, सीरीज जीतने के लिए भारत के सामने 161 का टारगेट

नेपियर के मैदान पर आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा, जहां मेजबान कीवी टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 161 रन का टारगेट रखा है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड अपनी पारी के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.4 ओवर के खेल में 160 पर ढेर हो गई।

अर्शदीप को मिला पहला विकेट 

publive-image

पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने फिन एलेन (3) को LBW आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद डेवोन कॉनवे और मार्क चैपमैन ने दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों पर 35 रन जोड़े। 

इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने चैपमैन (12) को आउट कर तोड़ा। पावरप्ले तक न्यूजीलैंड का स्कोर 46-2 था। 

ये भी पढ़ें- आखिरी टी20 में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

कॉनवे-फिलिप्स की फिफ्टी

publive-image

44 पर दो विकेट गंवाने के बाद डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला। कॉनवे ने 39 और ग्लेन ने 31 गेंदों पर अपने-अपने T20I करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। दोनों प्लेयर्स ने भारतीय गेंदबाजों की एक ना चलने दी और तीसरे विकेट के लिए 63 गेंदों पर 86 रन जोड़े। 

घातक हो रही इस पार्टनरशिप पर सिराज ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर ब्रेक लगाया। फिलिप्स ने 33 गेंदों पर पांच चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने कॉनवे को आउट कर कीवी टीम की बड़ा झटका पहुंचाया।

कॉनवे 49 गेंदों पर 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 120.41 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में दांए हाथ के ओपनर ने 5 चौक और दो छक्के लगाए। जेम्स नीशम बिना खाते खोले पवेलियन लौटे।

  • जेम्स नीशम T20I में लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए।
  • मोहम्मद सिराज (4/17) T20I में उनके ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
  • अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
  • ईश सोढ़ी को अर्शदीप सिंह ने गोल्डन डक पर क्लीन बोल्ड किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

publive-image

इंडिया: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम साउथी (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन।

ये भी पढ़ें- फल बेच बेचकर पिता ने दिए बेटे के सपनों को पंख, आज रफ्तार के लिए है दुनियाभर में मशहूर

Latest Stories