'खाली हाथ आना है, खाली हाथ जाना है...'. कप्तानी को लेकर पहली बार बोले Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले भी धवन वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अब वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले धवन ने

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'खाली हाथ आना है, खाली हाथ जाना है...'. कप्तानी को लेकर पहली बार बोले Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले भी धवन वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अब वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले धवन ने कप्तानी को लेकर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी बात की कोई चिंता नहीं है। 

कैप्टेंसी का प्रेशर नहीं लेते Shikhar Dhawan

publive-image

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान Shikhar Dhawan काफी खुशमिजाज इंसान हें। अपने मजाकिया अंदाज के लिए गब्बर काफी मशहूर हैं, लेकिन जब बात खेल की आती है, तो ह अपने 100% के साथ मैदान पर उतरकर सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अब उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, 

''काम आएगा और चला जाएगा कोई चिंता नहीं है। हमें खाली हाथ आना है और खाली हाथ ही जाना है। ये सब तो यहीं रह जाना है। तो उसका मुझे कोई डर नहीं है। मुझे जॉब जाने का कोई डर नहीं रहता है। कप्तानी को लेकर कोई प्रेशर मैं अपने ऊपर नहीं डालता हूं। मैं टीम के हिसाब से गेम खेलता हूं और जो टीम की जरूरत होती है वो करने की कोशिश करता हूं।''

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: वनडे सीरीज से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार

टीम के लिए लेने पड़ते हैं मुश्किल फैसले

publive-image

Shikhar Dhawan ने आगे स्वीकार किया कि अब उनमें काफी मैच्योरिटी आई है। असल में 2021 में पहली बार उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी की थी। तब से अब तक उन्होंने 9 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें 7 मैच भारत ने जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना किया है। धवन ने आगे कहा, 

''आप जितना अधिक खेलते हैं, आप अपने फैसलों को लेकर उतने अधिक आश्वस्त रहते हैं। इससे पहले ऐसे भी मौके आते थे जबकि मैं किसी गेंदबाज के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसे अतिरिक्त ओवर दे देता था लेकिन अब मैं परिपक्व हो गया हूं और अगर किसी को बुरा भी लगे तब भी मैं वह फैसला करूंगा जिससे टीम को फायदा पहुंचे।''

25 नवंबर यानि कल से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, भारत लौटने के बाद ये है स्टार ऑलराउंडर का प्लान

Latest Stories