T20 World Cup: सिडनी में टीम इंडिया को नहीं मिला अच्छा खाना, प्रैक्टिस से भी किया बायकॉट

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया ने सिडनी में प्रैक्टिस करने से इंकार कर दिया है। इसकी वजह टीम होटल से प्रैक्टिस ग्राउंड की दूरी बताई जा रही है। साथ ही टीम ने सिडनी में मिले ठंडे खाने की भी शिकायत की है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
T20 World Cup: सिडनी में टीम इंडिया को नहीं मिला अच्छा खाना, प्रैक्टिस से भी किया बायकॉट

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया ने सिडनी में प्रैक्टिस करने से इंकार कर दिया है। इसकी वजह टीम होटल से प्रैक्टिस ग्राउंड की दूरी बताई जा रही है। साथ ही टीम ने सिडनी में मिले ठंडे खाने की भी शिकायत की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी में भारतीय टीम को ठंडा नाश्ता दिया गया। ड्रेसिंग रूम के मेन्यू में फल और 'मेक योर सेंडविच' शामिल थे, जो कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया और इसकी शिकायत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संबंधित अधिकारी से की गई।

भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि- ''फूड मानकों के अनुरूप नहीं था। प्रैक्टिस सेशन के बाद हम सैंडविच नहीं खा सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर फल खाए, जबकि बाकी ने होटल में खाना खाने का ऑप्शन चुना।'' 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड

क्यों नहीं किया अभ्यास

publive-image
 

खाने को लेकर हुए विवाद के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से एक दिन पहले आराम करने का फैसला किया। बता दें कि 26 अक्टूबर को भारतीय टीम को ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना था, लेकिन खिलाड़ियों ने ऐसा करने से मना कर दिया। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप प्रबंधन ने टीम इंडिया को ब्लैक टाउन में प्रैक्टिस करने के लिए कहा था, जो टीम के होटल से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास से मना कर दिया। 

ये भी पढ़ें- 'मैं T20 World Cup नहीं खेल रहा', भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले वायरल हुआ MS Dhoni का वीडियो

गुरुवार को होगा मुकाबला

publive-image

गुरुवार को टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी। ये मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। पाकिस्तान के खिलाफ यादगार और धमाकेदार जीत के बाद रोहित एंड कंपनी अपने विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगी। 

टी20 क्रिकेट में ये पहला मौका होगा, जब भारत और नीदलरैंड की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। वहीं 2011 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। 

Latest Stories