NZ vs SL: फिलिप्स के शतक के बाद बोल्ट की आंधी में उड़ा श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने 65 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के 27वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका के सामने 168 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 102 स्कोर ही बना सकी और 19.2 ओवर में ऑल-आउट हो गई। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
NZ vs SL: फिलिप्स के शतक के बाद बोल्ट की आंधी में उड़ा श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने 65 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के 27वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका के सामने 168 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 102 स्कोर ही बना सकी और 19.2 ओवर में ऑल-आउट हो गई। 

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 24 के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। पाथुम निसांका (0) को टिम साउदी ने आउट किया, इसके बाद ट्रेंट बोल्ट की आंधी मैदान पर आई। 

स्टार तेज गेंदबाज बोल्ट ने कुसल मेंडिस (4), धनंजय डी सिल्वा (0) और चरिथ असलंका (4) को आउट कर लंकाई खेमे में खलबली मचा दी। चमिका करुणारत्ने (3) का विकेट मिचेल सेंटनर के खाते में आया। 

कप्तान दासुन शनाका (35) टॉप स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड की जीत में ट्रेंट बोल्ट ने 13 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। ईश सोढ़ी और सेंटनर को भी दो-दो विकेट मिले। 

ये भी पढ़ें- पर्थ में ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट, क्या किसी प्लेयर का कटेगा पत्ता!

कैसा है प्वॉइंट्स टेबल का हाल

publive-image

मौजूदा टूर्नामेंट में कीवी टीम की ये लगातार दूसरी जीत है। सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया था, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं सुपर-12 में श्रीलंका की ये लगातार दूसरी हार रही। टीम अभी तक 3 में से दो मैच गंवा चुकी है। पिछले मैच में कंगारू टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। 

ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 5 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। श्रीलंका दो अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। 

ग्लेन फिलिप्स से ठोका शतक

publive-image

मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के साथ हुई थी। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया। एक समय टीम का स्कोर 15-3 था। फिन एलन और डेवोन कॉनवे 1-1 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन (8) भी फ्लॉप रहे। 

इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने कीवी पारी को संभाला और कमाल की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। T20I में उनका ये दूसरा शतक रहा। श्रीलंका की ओर से कसुन रजिथा ने दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ेंInd Vs Pak मैच को लेकर एरोन फिंच का बड़ा बयान, मैं रिटायर होकर इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता

 

Latest Stories